For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदा

|

Post Office : यदि आप पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे को निवेश करते हैं, तो फिर ये निवेश कभी घाटे का सौदा साबित नहीं होता हैं। पोस्ट ऑफिस की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं। अगर आप उसमें निवेश करते हैं, तो फिर आप कम भी निवेश करते हैं। फिर भी एक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो फिर आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर 1 करोड़ रूपये की मोटी राशि हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस स्कीम की सारी डिटेल।

 
Post Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदा

इतना करना होगा निवेश

जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस की स्कीम पीपीएफ हैं उसमें प्रतिदिन 417 रुपयों का निवेश करना होगा। अगर इस योजना में निवेश करते हैं, तो फिर इसमें टैक्स की भी बचत होती हैं। इस योजना में 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता हैं। इसके साथ ही इसको आप 5-5 वर्ष के लिए 2 बार एक्सटेंड भी कर सकते हैं।

 
Post Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदा

समझे अंकगणित कैसे बनेंगे करोड़पति

अगर आपको 1 करोड़ का फंड बनाना हैं, तो फिर आपको पहले यह समझना जरूरी हैं। कि आपको कितने पैसे निवेश करने होंगे और कब तक पैसे निवेश करने होंगे। आप प्रतिदिन के 417 रूपये यानी महीने के 12500 रूपये जमा करने होंगे। अगर हम वार्षिक की बात करते हैं, तो फिर आपको साल भर के 1.5 लाख रूपये जमा करने होंगे। यह जो राशि हैं। आप 15 वर्ष में आप 22.5 लाख रूपये जमा करेंगे। इसमें आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता हैं, तो फिर ब्याज की राशि 18.8 लाख रुपए हो जाती हैं। वहीं जो कुल राशि होती हैं वो 40.68 लाख रूपये होंगे।

Post Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदा

15 वर्ष बाद आप इसको और 5 वर्ष के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं

यदि आप इस योजना के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं, तो फिर आपको यह जो योजना हैं। इसके 15 वर्ष के बाद 5 वर्ष के लिए एक्सटेंड करना होगा। ऐसे में आपको वार्षिक 1.5 लाख रूपये के निवेश पर 37.5 लाख रूपये हो जायेगा। वहीं 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज जोड़ दिया जाएं, तो 65.58 लाख रूपये मिलेंगें इसका मतलब यह हैं कि अगर आप 25 वर्ष में इस योजना में निवेश करते हैं, तो फिर आप इसके जरिए 1.03 करोड़ रूपये हो जायेंगे।

यह खाता कौन खोल सकता हैं

इस योजना में खाता कोई भी व्यक्ति जो नौकरी करता हैं, रिटायर व्यक्ति या कोई भी खोल सकता हैं। यह एक व्यक्ति के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता हैं। अगर नाबालिग बच्चे हैं। उसके नाम पर भी अभिभावक या माता-पिता खाता खुलवा सकते हैं।

Tips & Tricks : बच्चों को ऐसे सिखाएं फ्यूचर की तैयारी, जरूर बनेंगे मालामालTips & Tricks : बच्चों को ऐसे सिखाएं फ्यूचर की तैयारी, जरूर बनेंगे मालामाल

English summary

Post Office This is a great scheme know how much it will be beneficial

If you invest your money in the post office, then this investment never proves to be a loss deal. There are many such schemes of the post office.
Story first published: Sunday, November 13, 2022, 11:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?