For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office RD बना देगी मालामाल, सिर्फ 200 रु डेली जमा कर पाएं 9.75 लाख रु

|

नई दिल्ली, जनवरी 26। समय के साथ-साथ हर इंसान के खर्चे बढ़ने लगते हैं। खास कर परिवार बढ़ने पर खर्चे इतने बढ़ जाते हैं कि यदि आप निवेश और प्लानिंग न करें तो जरूरत के समय आपको मजबूरन लोन के अलावा कोई चारा नहीं दिखेगा। प्लानिंग बहुत जरूरी है। जैसे कि पिता बनते ही आपके दिमाग में अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू हो जाती है। होनी भी चाहिए। अगर आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन योजना है जिसमें आप डेली 200 रु जमा करें तो 10 साल बाद आपका बच्चा लखपति बन जाएगा। जरूरी नहीं कि निवेश आप सिर्फ बच्चे के लिए ही करें। आप कार खरीदने या किसी अन्य टार्गेट के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। आगे जानिए स्कीम की डिटेल।

Post Office की बेस्ट 5 योजनाएं, इतने समय में गारंटीड होगा पैसा डबलPost Office की बेस्ट 5 योजनाएं, इतने समय में गारंटीड होगा पैसा डबल

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाते में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करने होते हैं। इसके बाद आप 10 के गुणकों निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता कोई अकेला वयस्क खोल सकता है या तीन लोगों द्वारा संयुक्त रूप से भी ये खाता खोला जा सकता है। नाबालिग और 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे के नाम पर अभिभावक भी यह खाता खोल सकते हैं। एक और बात कि कोई व्यक्ति अपने लिए कई आरडी खाते खोल सकता है।

कितनी है मैच्योरिटी अवधि

कितनी है मैच्योरिटी अवधि

ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस आरडी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। इस स्कीम में निवेश की जा सकने वाली राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस की आरडी जमा योजना छोटी राशि पर बेहतर ब्याज दर दिलाती है। ये एक सरकारी गारंटी वाली योजना है। यदि ये खाता महीने की पहली से 15 तारीख के बीच खोला गया तो प्रत्येक माह की 15 तारीख से पहले खाते में पैसा जमा कर दें।

कितनी है ब्याज दर

कितनी है ब्याज दर

आपको बता दें कि फिलहाल पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर ब्याज दर 5.8 फीसदी है। बता दें कि बाकी पोस्ट ऑफिस योजनाओं की तरह इस स्कीम की ब्याज दर की भी हर तिमाही आधार पर समीक्षा होती है। फिलहाल 31 मार्च तक इस योजना की ब्याज दर नहीं बदलेगी। फिर 1 अप्रैल को समीक्षा के बाद नयी ब्याज दर लागू की जा सकती है। कई तिमाहियों से किसी भी पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दर नहीं बदली है।

डेली 200 रु जमा करें

डेली 200 रु जमा करें

कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप वर्तमान में उपलब्ध 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर हर महीने इस योजना में 6000 रुपये (डेली 200 रु) जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा बढ़कर 4.18 लाख रुपये हो जाएगा। मगर यदि आप इसे और 5 के लिए बढ़ाएं (आरडी की मैच्योरिटी को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है) और लगातार हर महीने 6 हजार रु का निवेश करते रहें तो 10 साल की मैच्योरिटी पर आपके हाथ में आएंगे 9.75 लाख रु।

लोन भी मिल सकता है

लोन भी मिल सकता है

लोन सुविधा की बात आती है, तो जमा का 50 प्रतिशत तक लोन खाता खोलने के एक साल के बाद लिया जा सकता है। इसे एकमुश्त या किश्तों में चुकाया जा सकता है। यह खाता 5 साल के लिए होता है, लेकिन 3 साल बाद इसे समय से पहले बंद किया जा सकता है।

English summary

Post Office RD will make you rich you can deposit only Rs 200 daily and get more than Rs 9 lakh

According to the calculator, if you deposit Rs.6000 (Daily Rs.200) in this scheme every month at the currently available interest rate of 5.8 per cent, your money on maturity will grow to Rs.4.18 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X