For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office NSC : 5 साल में पाएं 5.85 लाख रु का ब्याज, इतना करना होगा निवेश

|

नई दिल्ली, सितंबर 5। भारत सरकार और सरकारी वित्तीय संस्थानों या बैंकों द्वारा कई निवेश योजनाएं शुरू की गई हैं। ये योजनाएँ आपकी रिटायरमेंट के लिए बचत करने या फ्यूचर में आने वाली जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पैसा जमा करने में मदद करती हैं। आप अपनी वर्तमान या बाद में आने वाली जरूरतों के आधार पर शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म निवेश योजनाएं चुन सकते हैं। कुछ योजनाएं आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करती हैं, अन्य योजनाओं में टैक्स छूट या कटौती मिलती है। सरकारी योजनाओं यानी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करने का एक बड़ा कारण यह है कि आपको इन छोटी बचत योजनाओं में बैंकों से ज्यादा ब्याज मिल सकता है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) की जानकारी देंगे, जिससे आप 5.85 लाख रु का ब्याज कमा सकते हैं।

Mutual Fund : रिटायरमेंट के लिए 5 बेस्ट स्कीम, SIP से करें निवेशMutual Fund : रिटायरमेंट के लिए 5 बेस्ट स्कीम, SIP से करें निवेश

कम से कम 1000 रु का निवेश

कम से कम 1000 रु का निवेश

कोई भी निवेशक एनएससी में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकता है, जबकि निवेश की कोई ऊपरी लिमिट तय नहीं की गयी है। निवेशकों इक समय एनएससी पर सालाना 6.8 ब्याज दर ऑफर की जा रही है। एक अहम बेनेफिट यह है कि आपको 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर टैक्स कटौती का लाभ मिल सकता है।

कितनी है मैच्योरिटी अवधि

कितनी है मैच्योरिटी अवधि

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है। यानी आप जो निवेश करेंगे, उस पर आपको ब्याज मिला कर पूरी राशि 5 साल बाद मैच्योरिटी पर दी जाएगी। मगर आप चाहें तो मेच्योरिटी पर इसे और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। एनएससी इस समय 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

कौन कर सकता है निवेश

कौन कर सकता है निवेश

सरकार ने व्यक्तियों यानी इंडिविजुअल के लिए बचत योजना के रूप में एनएससी को बढ़ावा दिया है। इसलिए हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और ट्रस्ट इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा यहां तक कि अनिवासी भारतीय (एनआरआई) भी एनएससी प्रमाणपत्र नहीं खरीद सकते हैं। यह योजना केवल व्यक्तिगत भारतीय निवासी नागरिकों के लिए खुली है।

कैसे मिलेगा मोटा ब्याज

कैसे मिलेगा मोटा ब्याज

आप इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस लिंक (https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx) पर जाकर ले सकते हैं। बता दें कि यदि आप एनएसएसी में निवेश करके मोटा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपको एक साथ 15 लाख रु का निवेश करना होगा। 6.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी यानी 5 साल बाद आपको 5.85 लाख रु का ब्याज मिल जाएगा। मैच्योरिटी पर आपको कुल 20.85 लाख रु मिलेंगे।

जानिए बाकी डिटेल

जानिए बाकी डिटेल

वर्तमान में, यह योजना निवेशकों के लिए 6.8% की दर से गारंटीड रिटर्न जनरेट कर रही है। एनएससी द्वारा दिया जाने वाला रिटर्न आमतौर पर एफडी से अधिक रहा है। इस योजना में मूल रूप से दो प्रकार के प्रमाण पत्र रहे हैं, जिनमें एनएससी VIII इश्यू और एनएससी IX इश्यू शामिल हैं। सरकार ने दिसंबर 2015 में एनएससी IX इश्यू को बंद कर दिया। इसलिए वर्तमान में केवल एनएससी VIII इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। बैंक और एनबीएफसी सिक्योर्ड लोन के लिए एनएससी को गारंटी के रूप में स्वीकार करते हैं। ऐसा करने के लिए संबंधित पोस्टमास्टर को सर्टिफिकेट पर ट्रांसफर स्टैंप लगाकर बैंक को ट्रांसफर करना होगा।

English summary

Post Office NSC Get interest of Rs 5 point 85 lakh in 5 years will have to invest this much

The maturity period in this post office scheme is 5 years. That is, on the investment you will make, the entire amount will be given to you on maturity after 5 years, including interest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X