For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Modi Birthday : जानिए फायदा कराने वाली Top-6 स्कीम

|

नयी दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको उन टॉप 6 योजनाओं के बारे में बताएंगे, जो पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद शुरू की गईं। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले करीब साढ़े 6 सालों में लोगों, खास कर गरीबों और पिछड़ों, के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें जनधन, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पेंशन योजना आदि शामिल हैं। ये योजनाएं अलग-अलग मकसद और उद्देश्य से शुरू की गईं, जिनसे लोगों को सीधा फायदा हुआ। आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में विस्तार से।

प्रधानमंत्री जनधन योजना

प्रधानमंत्री जनधन योजना

देश में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की थी, जिनके पास बैंकिंग सुविधाएं नहीं थीं। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने जनधन योजना की शुरुआत की। इस योजना का ऐलान पीएम मोदी ने अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में किया था। इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में मुफ्त में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। जनधन खाते के तहत आपको, मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती। साथी आपको 30000 रुपये तक का लाइफ कवर मिलता है। इसके अलावा देश भर में पैसा ट्रांसफर की सुविधा, सरकारी योजनाओं के फायदों का पैसा सीधा खाते में, बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान, जमा राशि पर ब्याज और ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना

सभी का अपना घर हो के उद्देश्य से पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को जून 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य मार्च 2022 तक 2.95 करोड़ लोगों को अपना घर दिलाना है। इस योजना के तहत होम लोन पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। 6 लाख रुपये तक के आवास लोन पर 6.5 फीसदी क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलती है। 12 लाख रु तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी और 18 लाख रु तक सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

ये योजना माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की शिक्षा और शादी के खर्च के लिए एक फंड बनाने का मौका देती है। ये एक बचत योजना है, जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बना सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सिर्फ 250 रु में खाता खोला जा सकता है। इस वक्त सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत भी 2015 में हुई थी। आप एक वित्त वर्ष में इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख रु निवेश कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना का जिक्र 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था। ये योजना उन लोगों को अपने फ्यूचर के लिए पेंशन फंड बनाने का मौका देती है जो असंठित क्षेत्रों में काम करते हैं। ये योजना 18 से 40 वर्ष तक की आयु के सभी भारतीयों के लिए है। इसमें आपको जीवन भर मासिक पेंशन मिलती रहेगी। योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये की पेंशन मिलती है। यदि मैच्योरिटी से पहले सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाए तो पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी। दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पैसा दिया जाता है।

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना

इस योजना की शुरुआत सितंबर 2018 में की गई थी। इस योजना का मकसद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त पहुंचाना है। आयुष्मान योजना में लगभग हर तरीके की बीमारी के लिए मेडिकल और अस्पताल के खर्च का कवर शामिल रहता है। इसमें लगभग 1354 पैकेज शामिल हैं। योजना के तहत कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना और स्टंट डालने जैसे इलाज भी हो सकते हैं। यह योजना 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर देती है।

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना मोदी सरकार की किसानों के लिए शुरू की गई एक खास योजना है। इस योजना के जरिए सरकार का मकसद किसानों की आर्थिक मदद करना है। योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रु देती है। ये पैसा सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। मोदी सरकार की तरफ से ये आर्थिक मदद 2000 रु की तीन किस्तों में दी जाती है।

LIC : 1 किस्त भरें और हर महीने पाएं 14000 रु, जानिए पूरा प्लानLIC : 1 किस्त भरें और हर महीने पाएं 14000 रु, जानिए पूरा प्लान

English summary

PM Modi 70th Birthday know about top 6 schemes that will benefit you

There were a large number of people in the country who did not have banking facilities. In view of this, the Modi government started the Jan Dhan Yojana. This plan was announced by PM Modi in his first Independence Day speech.
Story first published: Thursday, September 17, 2020, 13:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X