For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना इंश्योरेंस पॉलिसी : 156 रुपये में मिलेगा 50 हजार का बीमा

कोरोनावायरस महामारी के कारण आज जीवन-अस्त व्यस्त हो चुका है। सरकार भी कोरोना के इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस महामारी के कारण आज जीवन-अस्त व्यस्त हो चुका है। सरकार भी कोरोना के इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है। देश के लोग 21 दिन के लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक इलाज नहीं निकल पाया है। ऐसे में इंश्योरेंस पॉलिसी इस संकट के समय में अच्छा काम कर सकती है। दरअसल, डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म डिजिटल पेमेंट्स कंपनी ने कोरोनोवायरस के इलाज के लिए बुधवार को एक बीमा पॉलिसी शुरू करने की घोषणा की है।

कोरोना केयर नामक इंश्योरेंस पॉलिसी

जी हां डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से कोरोना केयर नामक एक इंश्योरेंस पॉलिसी की घोषणा की है। यह इंश्योरेंस पॉलिसी कोविड-19 से संक्रमित और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती लोगों के लिए पेश की है। बता दें कि भारत में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच तमाम जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों ने इस बीमारी को कवर करने वाली पॉलिसियां लॉन्‍च की हैं। इन पॉलिसी के नियम और शर्तें कुछ अलग हैं।

156 रुपये में 50 हजार रुपये का बीमा

156 रुपये में 50 हजार रुपये का बीमा

बता दें कि 156 रुपये की कीमत पर यह पॉलिसी उन लोगों को 50,000 रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी जो 55 वर्ष से कम उम्र के हैं और किसी भी अस्पताल में मान्य होंगे जो कोविड-19 के लिए उपचार की पेशकश कर रहा है। वहीं उपचार की लागत को कवर करने के अलावा, इस पॉलिसी में प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और पोस्ट-केयर मेडिकल ट्रीटमेंट पर होने वाले एक महीने का खर्च भी शामिल है। बता दें कि कंपनी का कहना है कि लोग घर से बाहर निकले बिना कोरोना केयर पॉलिसी को ले सकते हैं। इस पॉलिसी के मामले में मेडिकल टेस्ट कराने की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है।

ऐसे खरीदें कोरोना केयर पॉलिसी?

ऐसे खरीदें कोरोना केयर पॉलिसी?

  • कोरोना केयर पॉलिसी को घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए मिनटों में खरीद सकते हैं।
  • इसके लिए किसी मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • पॉलिसी को खरीदने के लिए सबसे पहले अपने फोन में फोनपे ऐप को डाउनलोड करें
  • इसके बाद फिर लॉगिंग करके ऐप के माई मनी सेक्शन में जाएं, जहां आपको ऑनलाइन पॉलिसी खरीदना होगा।
  • पॉलिसी को खरीदते ही कंपनी की ओर से पॉलिसी दस्तावेज तुरन्त फोनपे ऐप में जारी कर दिया जाएगा।

अजीम प्रेमजी : कोरोना से लड़ाई को खोल दिया खजाना, दान किए 1125 करोड़ रु ये भी पढ़ेंअजीम प्रेमजी : कोरोना से लड़ाई को खोल दिया खजाना, दान किए 1125 करोड़ रु ये भी पढ़ें

English summary

PhonePe Giving Insurance Cover Of Rs 50 Thousand For Just Rs 156

In the battle with Corona, digital payment company PhonePe has announced a Corona Care Insurance Policy।
Story first published: Wednesday, April 1, 2020, 18:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X