For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm का खरीदा है शेयर, तो जानिए आज कितना पैसा डूबा

|

Paytm stock fell heavily today : पेटीएम के शेयर में आज भारी गिरावट का दिन रहा। आज यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आइये जानते हैं कि यह शेयर आज किस रेट पर बंद हुआ है और कितने रुपये की गिरावट इस शेयर में आई है।

पहले जानिए आज किस रेट पर बंद हुआ पेटीएम का शेयर

आज पेटीएम का शेयर एनएसई पर 476.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर में आज करीब 60 रुपये की गिरावट रही। एनएसई पर इस शेयर ने आज अपना न्यूनतम स्तर 474.30 रुपये का और उच्चतम स्तर 537.00 रुपये का बनाया।

वहीं आज पेटीएम का शेयर बीएसई पर 477.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर में आज करीब 59 रुपये की गिरावट रही। बीएसई पर इस शेयर ने आज अपना न्यूनतम स्तर 474.30 रुपये का और उच्चतम स्तर 537.00 रुपये का बनाया।

Paytm का खरीदा है शेयर, तो जानिए आज कितना पैसा डूबा

जानिए आईपीओ में किस रेट पर मिला था शेयर

पेटीएम का आईपीओ इसी साल आया था। उस वक्त निवेशकों को यह शेयर 2150 रुपये के स्तर पर दिया गया था। इस प्रकार से आईपीओ से लेकर अभी तक निवेशकों की करीब 75 फीसदी वैल्यू खत्म हो चुकी है।

Paytm का खरीदा है शेयर, तो जानिए आज कितना पैसा डूबा

जानिए पेटीएम के शेयर में आज की गिरावट का कारण

शेयर बाजार की एक रिसर्च कंपनी है मैक्वारी। इस कंपनी ने अपनी एक रिसर्च रिपोट जारी की है। इस रिसर्च रिपोर्ट में कपंनी ने कहा है कि जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग के बाद पेटीएम सहित इसी तरह का काम करने वाली कंपनियों के सामने दिक्कतों का सामना होगा। जियो फाइनेंशियल आते ही वित्तीय बाजार में बड़ा बदलाव कर सकती है। इससे पेटीएम और ऐसी कंपनियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही आज पेटीएम का शेयर धड़ाम हो गया है। वैसे मैक्वारी ने पेटीएम को अभी और गिरावट की बात कही है। उसके अनुसार पेटीएम का शेयर 450 रुपये तक गिरकर जा सकता है।

बजाज फाइनेंस : 4000 रुपये को बना दिया ढाई करोड़ रु से ज्यादाबजाज फाइनेंस : 4000 रुपये को बना दिया ढाई करोड़ रु से ज्यादा

English summary

Paytm stock fell heavily today after Macquarie report was released

Macquarie has said in its report that after the listing of Jio Financial, companies like Paytm will face heavy competition.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?