For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मौका : अभी भी मिल रहा 9.5 फीसदी तक ब्याज, जल्द उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित प्रमुख बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की। भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की तेज कटौती करके इसे 4.40 प्रतिशत तक कम कर दिया। इसके बाद ही इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें कम कर दीं। अब जबकि लोन सस्ता हो गया है, जमा या एफडी से पैसा कमाना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि बैंकों ने इन पर रिटर्न कम कर दिया है। साथ ही कोरोना महामारी के कारण अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के बीच शेयर बाजार लुढ़क गया है और लोग भविष्य के लिए कमाने और बचाने के लिए सुरक्षित विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज कम कर दिया है। ऐसे में बेहतर रिटर्न हासिल करने के बेहद सीमित मौके बचे हैं। बता दें कि ऐसी स्थिति में कुछ बैंक अब भी हैं जो एफडी पर 9.5 फीसदी तक की ऊंची ब्याज दर दे रहे हैं। आइये जानते हैं इन बैंकों और उनकी ब्याज दर के बारे में।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

पहले इसका नाम Disha Microfin था। ये एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बैंक है। यहां बताई गईं दरें 23 मार्च 2020 से प्रभावी हैं, जो कि 2 करोड़ रुपये से कम जमा राशि के लिए हैं। ये बैंक सामान्य नागरिकों को 7.00 फीसदी से 9.00 फीसदी तक ब्याज देता है। इसमें 9 फीसदी ब्याज 36 महीनों से 42 महीनों की अवधि पर मिलता है। इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 की उच्चतम ब्याज दर मिलती है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
वाराणसी में स्थित इस बैंक में न्यूनतम 1000 रुपये की भी एफडी की जा सकती है। यहां बताई गईं ब्याज दरें 15 फरवरी से प्रभावी और 2 करोड़ रुपये से कम के लिए हैं। ये बैंक भी एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी से 9 फीसदी तक की ब्याज राशि देता है। 9 फीसदी ब्याज 777 दिनों की एफडी पर मिलता है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 9.50 फीसदी ब्याज मिलता है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

2 अप्रैल 2020 से इस नवी मुंबई स्थित लघु वित्त बैंक की 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर सर्वश्रेष्ठ एफडी ब्याज दरें 9.25 फीसदी तक हैं। ये बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी से 9 फीसदी तक की ब्याज राशि देता है। 9 फीसदी ब्याज 5 साल की एफडी पर मिलता है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 9.25 फीसदी ब्याज मिलता है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
चेन्नई स्थित इस लघु वित्त बैंक की ये दरें 6 अप्रैल 2020 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए हैं। ये बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी से 8 फीसदी तक की ब्याज राशि देता है। 8 फीसदी ब्याज 888 दिनों की एफडी पर मिलता है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 8.60 फीसदी ब्याज मिलता है।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक

केरल स्थित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की बताई गईं दरें 1 दिसंबर 2019 से 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर लागू हैं। ये बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.30 फीसदी से 8 फीसदी तक की ब्याज राशि देता है। 8 फीसदी ब्याज 547 से 727 दिनों और 365 से 545 दिनों की एफडी पर मिलता है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधियों के लिए 8.50 फीसदी ब्याज मिलता है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

यहां आप कम से कम 1000 रुपये और फिर 100 रुपये के गुणज में एफडी करवा सकते हैं। यहां 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए ब्याज दरें बताई गई हैं जो 19 दिसंबर 2019 से लागू हैं। यह बैंक 6.50 फीसदी से 8.10 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 8.10 फीसदी ब्याज आपको 799 दिनों की एफडी पर मिलेगा। इसी अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बजाज फिनसर्व
यदि आप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी में एफडी करवा सकते हैं तो बजाज फिनसर्व वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.05 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.80 फीसदी है।

यहां मिलेगा बचत खाते पर एफडी जितना ब्याज, जानिये पूरी डिटेलयहां मिलेगा बचत खाते पर एफडी जितना ब्याज, जानिये पूरी डिटेल

English summary

Opportunity you can Still get 9 and half percent interest rate on FD

The government has also reduced interest on small savings schemes. In such a situation, there are very limited opportunities to get better returns. Let us tell you that in such a situation there are still some banks which are offering a high interest rate of up to 9.5% on FD.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X