For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB : खुलवाएं ये खाता, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रु

|

नयी दिल्ली। रिटायरमेंट की तैयारी करने के लिए पास अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। इनमें म्यूचुअल फंड, एफडी, एलआईसी के ढेरों प्लान्स और पोस्ट ऑफिस योजनाएं शामिल हैं। मगर एक और ऑप्शन है, जिसमें आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने मोटी पेंशन मिल सकती है। ये है नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस)। आप ये खाता देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में भी खुलवा सकते हैं। इससे आपको 60 साल की आयु के बाद हर महीने 30000 रु की मासिक पेंशन मिलेगी। एनपीएस की शुरुआत जनवरी 2004 से सरकारी कर्मचारियों के लिए की गयी थी। बाद में 2009 में इसे सभी कैटगरी के लोगों के लिए शुरू कर दिया गया। आइए जानते हैं कि कैसे आप पीएनबी में एनपीएस खाता खुलवाने के बाद हर महीने 30000 रु की मासिक पेंशन पा सकते हैं।

पीएनबी में एनपीएस खाता खुलवाने के फायदे

पीएनबी में एनपीएस खाता खुलवाने के फायदे

पीएनबी में एनपीएस खाता खुलवाने के आपको 4 अन्य बड़े फायदे होंगे। इनमें पोर्टेबल अकाउंट के फायदे, कस्टमाइज्ड इन्वेस्टमेंट का लाभ, लो कॉस्ट स्ट्रक्चर की सुविधा और 70 साल तक की उम्र तक निवेश करने का ऑप्शन शामिल है। एनपीएस में दो तरह के अकाउंट होते हैं। आइए जानते हैं दोनों तरह के अकाउंट के बारे में।

जानिए दोनों अकाउंट के बारे में

जानिए दोनों अकाउंट के बारे में

एनपीएस में दो तरह के खाते होंगे। इनमें टियर-I और दूसरा टियर-II शामिल है। इनमें टियर-I एक रिटायरमेंट खाता है। इस खाते को हर सरकारी कर्मचारी द्वारा खुलवाया जाना अनिवार्य है। वहीं टियर-II एक वॉलेंटरी खाता होता है। इसे कोई भी सैलेरी पाने वाला व्यक्ति खुलवा कर निवेश शुरू कर सकता है। साथ ही इसमें से कभी भी पैसे निकालने की सुविधा होती है।

आयु का नियम जान लें

आयु का नियम जान लें

एनपीएस में हर आयु का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता। बल्कि एनपीएस में निवेश के लिए कम से कम आयु 18 साल होनी जरूरी है। वहीं एनपीएस में अधितकम निवेश आयु 60 साल होती है। अब जानते हैं हर महीने 30 हजार रु पाने का तरीका।

पाइए हर महीने 30 हजार रु

पाइए हर महीने 30 हजार रु

यदि आप 30 साल की आयु में निवेश शुरू करें तो 60 साल तक निवेश जारी रखने के लिए आपके पास 30 साल होंगे। यदि आप एनपीएस में हर महीने 5,000 रुपए
का निवेश करें तो 30 साल में आपका कुल योगदान 18 लाख रु होगा। यहां निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी मान लेते हैं। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल रकम हो जाएगी 1.13 करोड़ रु। इसमें से 40 फीसदी की एन्युटी की खरीद की जाएगी, जो कि जरूरी है। एन्युटी रेट (अनुमानित) 8 फीसदी हो सकता है। इस तरह टैक्स फ्री विड्रॉल राशि मैच्योरिटी राशि की 60 फीसदी होगी। अब आपको 60 साल की आयु पर हर महीने 30,391 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

टैक्स छूट

टैक्स छूट

एनपीएस उन योजनाओं में शामिल है, जिनमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक के योगदान पर टैक्स छूट मिलती है। एनपीएस के अलावा जिन ऑप्शंस में निवेश करने सालाना 1.5 लाख रु तक की टैक्स छूट मिलती है उनमें जीवन बीमा प्रीमियम, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और इक्विटी लिंक्ड बचत योजना (ईएलएसएस) शामिल हैं।

LIC : 1 लाख रु के निवेश पर देगी सालाना 12000 रु की पेंशन, Bank से दोगुना फायदाLIC : 1 लाख रु के निवेश पर देगी सालाना 12000 रु की पेंशन, Bank से दोगुना फायदा

English summary

Open nps account in PNB you will get 30 thousand rupees every month

You will have 4 other big benefits of opening an NPS account in PNB. These include the benefits of a portable account, the benefit of customized investment, the convenience of a low cost structure and the option to invest till the age of 70 years.
Story first published: Tuesday, February 2, 2021, 14:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X