For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 1 शेयर ने बना दिया अमीर, 11 हजार रु को बना दिया 1 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 24। शेयर बाजार में बहुत सारे शेयर हैं। उनमें से अपने लिए सटीक और मुनाफा कराने वाला शेयर चुनना कोई आसान काम नहीं है। मगर यदि आप कोई अच्छा सा शेयर चुन लें तो एक ही शेयर आपको अमीर बनाने के लिए काफी है। एक ही शेयर आपको समय के साथ करोड़पति बना सकता है। यहां हम आपको एक ऐसे ही शेयर की जानकारी देंगे, जो निवेशकों के मात्र 11 हजार रु को 1 करोड़ रु से अधिक बना चुका है।

 

बरसा पैसा : शेयर ने बनाया अमीर, मात्र 27 हजार रु को बना दिया 1 करोड़ रु से ज्यादाबरसा पैसा : शेयर ने बनाया अमीर, मात्र 27 हजार रु को बना दिया 1 करोड़ रु से ज्यादा

ये है वो शेयर

ये है वो शेयर

हम बात कर रहे हैं संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएमआईएल) की। एसएमआईएल का शेयर करीब 23 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक एनएसई पर 1 जनवरी 1999 को 0.12 रु पर था, जबकि बीते शुक्रवार को यह 118.30 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 98,483.33 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा करीब 985 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 11000 रु 1 करोड़ रु से अधिक बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

10 साल का रिटर्न
 

10 साल का रिटर्न

28 सितंबर 2012 को यह शेयर 29.45 रु पर था, जबकि अब यह 118.30 रु पर है। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 301.70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इससे यानी इसने निवेशकों का पैसा बीते 10 सालों में 4 गुना से अधिक कर दिया और उनके 1 लाख रु 4 लाख रु से अधिक बन गए।

5 साल में नुकसान

5 साल में नुकसान

ये शेयर केवल फायदा नहीं बल्कि नुकसान कराने वाला भी रहा है। 5 साल में इसने 47.25 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में यह शेयर 49.34 फीसदी फिसल चुका है। 2022 में अब तक यह 47.39 फीसदी गिर चुका है। 6 महीने में यह 12.79 फीसदी और 1 फीसदी 5.28 फीसदी गिर जाएगा। 5 दिन में यानी बीते कारोबारी हफ्ते में यह करीब 4 फीसदी गिरा।

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

कंपनी की मार्केट कैपिटल 53,443 करोड़ रु है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 257.80 रु और निचला स्तर 112 रु रहा है। अब ये कंपनी बोनस शेयर भी देने जा रही है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर इश्यू के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए 1: 2 के अनुपात (हर 2 शेयरों के मुकाबले 1 बोनस शेयर) में बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तारीख की घोषणा की है। कंपनी द्वारा बोनस शेयर जारी करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कंपनी ने बुधवार, 5 अक्टूबर, 2022 को 'रिकॉर्ड तिथि' के रूप में निर्धारित किया है।

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

संवर्धन मदरसन (पहले मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी) यात्री कारों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक घटकों और रियरव्यू मिरर का एक भारतीय निर्माता है। कंपनी की स्थापना 1986 में एक जापानी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर या जेवी) के रूप में की गई थी, ताकि भारतीय निर्मित सुजुकी कारों के लिए वायरिंग हार्नेस का उत्पादन किया जा सके। 1975 में, विवेक चंद सहगल और उनकी माँ ने सिल्वर ट्रेडिंग व्यवसाय के रूप में मदरसन ग्रुप की स्थापना की।

English summary

Only 1 share made rich 11 thousand rupees made 1 crore rupees

This made investors' money nearly 985 times. With this only Rs 11000 of investors have become more than Rs 1 crore and they have become rich.
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 19:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X