For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 माह में पैसे डबल करने वाले 1 दर्जन शेयर, जानें नाम और रिटर्न

|

1 माह में पैसे डबल करने वाले 1 दर्जन शेयर, जानें रिटर्न

Shares that double money in a month: इस वक्त शेयर बाजार में तेजी का दौर है। यही कारण है कि बीते एक माह के दौरान ही करीब एक दर्जन शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है।

शेयर बाजार में हजारों शेयर लिस्टेड हैं। ऐसे में यह जानना कठिन हो जाता है कि अच्छे शेयर कौन से हैं। इसलिए अच्छे शेयरों के बारे में जानना काफी जरूरी हैं।

Naturite Agro का शेयर एक माह पहले 67.85 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 171.36 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 152.56 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Prime Industries का शेयर एक माह पहले 30.62 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 77.25 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 152.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Khandelwal Extractions Ltd. का शेयर एक माह पहले 26.80 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 67.56 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 152.09 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Hemadri Cements का शेयर एक माह पहले 11.26 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 28.35 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 151.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ECS Biztech का शेयर एक माह पहले 5.30 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 13.19 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 148.87 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Swarna Securitie का शेयर एक माह पहले 62.09 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 150.61 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 142.57 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Vantage Knowledge का शेयर एक माह पहले 115.78 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 280.75 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 142.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Avance Technologies का शेयर एक माह पहले 0.63 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 1.45 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 130.16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: 1 हफ्ते में 82 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर, उठाएं फायदायह भी पढ़ें: 1 हफ्ते में 82 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर, उठाएं फायदा

Sheetal Diamonds का शेयर एक माह पहले 7.00 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 15.75 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 125.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।

SBI Bank की ये हैं Top Mutual Fund Schemes, जानें Market में कितना दे रही हैं Return | Good Returns

Tirth Plastic Ltd. का शेयर एक माह पहले 0.54 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 1.16 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 114.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।

CCL International का शेयर एक माह पहले 13.02 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 27.00 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 107.37 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Aurionpro Solutions का शेयर एक माह पहले 362.30 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर का रेट 746.70 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 106.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: Tata Mutual Fund: पैसा 4 गुना तक करने वाली स्कीमेंयह भी पढ़ें: Tata Mutual Fund: पैसा 4 गुना तक करने वाली स्कीमें

English summary

one dozen stocks doubled their money in a month Investible shares

The stock market is going on a boom for the last one month, due to which a dozen stocks have doubled their money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X