For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NCD : निवेश पर करीब 10.5 फीसदी ब्याज पाने का मौका, ऑफर के सिर्फ 4 दिन बाकी

|

नई दिल्ली, सितंबर 5। पिछले महीने गोल्ड लोन नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स लिमिटेड ने सुरक्षित और असुरक्षित नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) का एक पब्लिक इश्यू लॉन्च किया था। इस डिबेंचर इश्यू में आपके पास निवेश करने के लिए सिर्फ 9 सितंबर तक का समय है। यानी ऑफर के सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। बता दें कि इस इश्यू में एनसीडी पर निवेशकों को 10.47 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। यही मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स के इश्यू की सबसे अहम खासियत है। आपको इतना ब्याज किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की एफडी, आरडी या बचत योजना में नहीं मिलेगा।

Post Office NSC : 5 साल में पाएं 5.85 लाख रु का ब्याज, इतना करना होगा निवेशPost Office NSC : 5 साल में पाएं 5.85 लाख रु का ब्याज, इतना करना होगा निवेश

कितना पैसा जुटाएगी मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स

कितना पैसा जुटाएगी मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स

मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स इस एनसीडी इश्यू से 250 करोड़ रु तक जुटा सकती है। इश्यू का बेस प्राइस 125 करोड़ रु है, जबकि इससे अधिक आवेदन मिलने पर कंपनी और 125 करोड़ रु जुटा सकती है। मगर ध्यान रहे कि केयर रेटिंग्स द्वारा इस इश्यू को स्टेबल आउटलुक के साथ बीबीबी+ रेटिंग दी गयी है। विशेषज्ञों के अनुसार ये इश्यू एए या एए+ रेटिंग से नीचे है, इसलिए यह लोन क्रेडिट कैटेगरी में आता है।

सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड डिबेंचर

सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड डिबेंचर

कंपनी ने कहा कि सिक्योर्ड एनसीडी का हिस्सा 200 करोड़ रु तक और अनसिक्योर्ड एनसीडी का हिस्सा 50 करोड़ रु तक है। सुरक्षित या सिक्योर्ड एनसीडी वे होते हैं जो एनसीडी जारी करने वाली कंपनी द्वारा समर्थित होते हैं। वहीं जैसा कि नाम से पता चलता है, अनसिक्योर्ड एनसीडी वे होते हैं जिन पर कंपनी की तरफ से बकाया राशि चुकाने की गारंटी नहीं होती।

कितने समय के लिए होगा निवेश

कितने समय के लिए होगा निवेश

मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने जो एनसीडी जारी किए हैं, 480 दिन, 24 महीने, 42 महीने, 50 महीने, 66 महीने और 84 महीने की अवधि के हैं। इन पर आपको 9.11 फीसदी से 10.47 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इश्यू में एनसीडी का मूल्य प्रति 1,000 रु है और एनसीडी को बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट करने का प्रस्ताव रखा गया है।

किसलिए इस्तेमाल करेगी पैसा

किसलिए इस्तेमाल करेगी पैसा

कंपनी के अनुसार इश्यू से मिलने वाले पैसे का उपयोग आगे उधार देने, फाइनेंसिंग और मूलधन के पुनर्भुगतान / पूर्व भुगतान के लिए और कंपनी के उधार पर ब्याज (कम से कम 75%) के लिए किया जाएगा। शेष (25% तक) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगा। जानकारों के अनुसार कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दर बहुत आकर्षक है, मगर केवल उन निवेशकों के लिए है जो उच्च जोखिम लेना चाहते हैं या ले सकते हैं।

कम से कम निवेश कितना

कम से कम निवेश कितना

एनसीडी बॉन्ड का फेस वैल्यू 1000 रुपये है। आपको न्यूनतम निवेश 10 बॉन्डों के लिए करना होगा। यानी आपको कम से कम 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद आप 1 बॉन्ड के गुणकों में निवेश कर सकते हैं। एनसीडी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किये जाएंगे। इसलिए इस इश्यू ड्यू डेट से पहले भी बंद किया जा सकता है। यदि बंद करने की तारीख से पहले ओवरसब्सक्राइब हुआ तो कंपनी ऐसा कर सकती है। अपने गोल्ड लोन व्यवसाय के अलावा, मुथूट्टू मिनी माइक्रोफाइनेंस लोन, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स, मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पैन कार्ड से संबंधित और ट्रैवल एजेंसी सेवाएं ऑफर करती है।

English summary

NCD Opportunity to get more than 10 percent interest on investment only 4 days left for the offer

The company said that the share of secured NCDs is up to Rs 200 crore and that of unsecured NCDs is up to Rs 50 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X