For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

National Pension Scheme : एसआईपी से कर सकेंगे निवेश, फ्यूचर रहेगा सुरक्षित

|

नयी दिल्ली। नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर आई है। बहुत जल्द एनपीएस में म्यूयुअल फंड की तरह एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के माध्यम से निवेश करने का ऑप्शन मिल सकता है। एनपीएस में एसआईपी उसी तरह काम करेगी जैसे म्यूचुअल फंड्स में करती है। एसआईपी एक ऐसा सिस्टम है जिसमें निवेशक अपने बैंक को निवेश के लिए तय समय पर एक निश्चित राशि डेबिट करने को कह सकता है। हालांकि एनपीएस सिस्टम कब से शुरू किया जाएगा, अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

 

कुछ महीनों में शुरू होगी ये फैसिलिटी

कुछ महीनों में शुरू होगी ये फैसिलिटी

एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमित सिन्हा के अनुसार हम एनपीएस ग्राहकों के लिए एक एसआईपी सिस्टम शुरू करने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं, जिसमें वे अपने बैंकों को एनपीएस में निवेश के लिए नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि ऑटो डेबिट करने का निर्देश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई तारीख नहीं रखी गई है, लेकिन कुछ महीनों में एनपीएस ग्राहक एसआईपी सुविधा शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं। एसआईपी सुविधा रिटेल निवेशकों के लिए निवेश करने का एक शानदार तरीका होगा। सिन्हा ने समझाया कि जैसे लोग ऑटो डेबिट निर्देश के जरिए अपने अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान करते हैं, जिनमें फोन, बिजली शामिल हैं, उसी तरह वे एनपीएस के लिए एसआईपी सुविधा शुरू होने के बाद निवेश कर सकेंगे।

एनपीएस में सुधार के लिए लगातार प्रयास
 

एनपीएस में सुधार के लिए लगातार प्रयास

सरकार एनपीएस में सुधार और निवेशकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कुछ दिनों पहले सरकार ने धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट के लिए एनपीएस टियर-2 खाते को अधिसूचित किया। पहले एनपीएस टियर -2 में कोई लॉक-इन नहीं था, लेकिन अधिसूचना के बाद सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस तरह के टैक्स छूट के योग्य योगदान को तीन साल के लिए लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि एनपीएस टियर-2 खाते में प्राइवेट सेक्टर के योगदान को कोई छूट नहीं मिलेगी और यह लॉक-इन से भी मुक्त रहेगा।

बन सकते हैं करोड़पति

बन सकते हैं करोड़पति

आपको बता दें कि एनपीएस एक ऐसा निवेश माध्यम है जो आपको करोड़पति भी बना सकता है। एनपीएस रिटायरमेंट के लिए बचत ऑप्शन के रूप में काफी लोकप्रिय है। पहले इसमें सिर्फ सरकारी कर्मचारी योगदान कर सकते थे, मगर 2009 से यह योजना सभी के लिए खुल गई। बता दें कि एनपीएस में हर महीने एकमुश्त या निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। एनपीएस योगदान का 50 फीसदी इक्विटी और 50 फीसदी ही सरकारी प्रतिभूतियों आवंटित करें तो पिछले 10 वर्षों में एनपीएस फंड्स का औसत रिटर्न लगभग 10 फीसदी रहा है। लंबी अवधि के कम्पाउंडिंग वार्षिक ग्रोथ रेट (सीएजीआर) को 10 फीसदी मानते हुए आप हर महीने की शुरुआत में एनपीएस में 10,000 रुपये का निवेश करके 23 वर्षों में 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।

PPF, Mutual Funds या NPS : कौन सा ऑप्शन सबसे जल्दी बनाएगा करोड़पति, जानिएPPF, Mutual Funds या NPS : कौन सा ऑप्शन सबसे जल्दी बनाएगा करोड़पति, जानिए

English summary

National Pension Scheme subscribers will be able to invest via SIP

SIP in NPS will work in the same way as in mutual funds. SIP is a system in which the investor can ask his bank to debit a certain amount at the time fixed for investment.
Story first published: Tuesday, July 14, 2020, 12:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X