For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : ये हैं 1 माह में पैसा दोगुना करने वाले 50 शेयर

|

नई दिल्ली, जुलाई 2। शेयर बाजार में जरूरी नहीं है कि आपने अच्छे शेयर को खरीदा हो, तभी आपको फायदा हो। कई बार कमजोर शेयर भी आपको तगड़ा फायदा दिला सकते हैं। अगर सिर्फ जून 2021 में शेयर पर नजर डाली जाए तो करीब 50 शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिकतक कर दिया है। इन शेयरों में कुछ नाम बड़ी कंपनियों के हैं, तो कई शेयर ऐसे हैं, जो काफी छोटी हैं। आमतौर पर वित्तीय बाजार के जानकार इनमें से कई शेयरों में निवेश की सलाह भी नहीं देते हैं।

शेयर में निवेश से पहले क्या देखें

वित्तीय बाजार के जानकारों के अनुसार हरदम शेयरों में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालना चाहिए। अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर हरदम ही फायदा कराते हैं। वहीं कई बार खबरों के आधार पर या किसी अन्य वजह से छोटी कंपनियों के शेयर भी काफी अच्छा रिटर्न दे देते हैं। लेकिन फिर भी इन कंपनियों में निवेश की सलाह नहीं दी सकती है।

पैसा डबल : ये हैं 1 माह में पैसा दोगुना करने वाले 50 शेयर

ये हो सकते हैं तेजी के कारण

छोटी कंपनियों के शेयर बढ़ने का कारण उनके बारे में अक्सर तरह तरह की चर्चा होते रहना है। इनमें कई बार किसी बड़ी कंपनी के निवेश की चर्चा शुरू हो जाती है, तो कई बार गलतफहमी के चलते भी शेयर अच्छा रिटर्न दे देता है। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की डिमांड बढ़ने की खबर से एक कंपनी का शेयर बहुत ज्यादा बढ़ गया, क्योंकि उस कंपनी के नाम में आक्सीजन लिखा था। ऐसे ही बिजली सेक्टर में सुधार के लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया, तो पॉवर सेक्टर की कई छोटी कंपनियों का शेयर दोगुना तक हो गया। हालांकि ऐसे शेयर अपने रेट को कायम नहीं रख पाते हैं और बाद में गिर जाते हैं। इसीलिए इन कंपनियों से बच कर रहना ही अच्छा माना जाता है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 शेयर

धरणी शुगर्स आज शुक्रवार को 33.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 233.84 फीसदी का रिटर्न दिया है।

प्रोसीड इंडिया आज शुक्रवार को 7.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 227.35 फीसदी का रिटर्न दिया है।

लैंडमार्क प्रोपरटीज आज शुक्रवार को 7.16 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 202.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

श्री रेणुका शुगर्स आज शुक्रवार को 43.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 189.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) आज शुक्रवार को 50.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 189.02 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बाकी पैसा डबल करने वालों शेयरों की जानकारी आगे पढ़िए।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

जीटीएल लिमिटेड आज शुक्रवार को 29.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 186.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ब्राइटकॉम ग्रुप आज शुक्रवार को 25.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 172.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।

रतनइंडिया पावर आज शुक्रवार को 9.07 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 162.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सिंभावली शुगर्स आज शुक्रवार को 35.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 157.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज आज शुक्रवार को 48.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 156.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।

मोहित इंडस्ट्रीज आज शुक्रवार को 19.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 148.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

कनानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज शुक्रवार को 12.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 138.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर आज शुक्रवार को 2.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 137.25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सूरत टेक्सटाइल्स मिल्स आज शुक्रवार को 10.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 134.95 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड आज शुक्रवार को 749.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 131.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डीसीएम फाइनेंशियल आज शुक्रवार को 4.13 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 129.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।

गुजरात डिस्टिलरीज आज शुक्रवार को 189.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 127.62 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

ग्लोबस फार्माकेम आज शुक्रवार को 0.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 127.27 फीसदी का रिटर्न दिया है।

राणा शुगर्स आज शुक्रवार को 33.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 125.42 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्रोइसैन आज शुक्रवार को 7.66 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 125.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सांख्य इंफो आज शुक्रवार को 8.29 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 124.66 फीसदी का रिटर्न दिया है।

श्री हविशा हास्पिटल आज शुक्रवार को 2.39 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 123.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड आज शुक्रवार को 14.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 120.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

जैनको प्रोजेक्ट्स आज शुक्रवार को 6.19 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 119.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।

रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर आज शुक्रवार को 190.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 118.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

विकल्प सिक्योरिटी आज शुक्रवार को 5.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 115.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।

होटल रग्बी लिमिटेड आज शुक्रवार को 2.49 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 114.66 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिजिकंटेंट आज शुक्रवार को 18.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 112.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स आज शुक्रवार को 81.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 112.32 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

मंगलम इंडस्ट्रियल आज शुक्रवार को 1.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 108.33 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सूर्यचक्र पावर कंपनी आज शुक्रवार को 1.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 106.90 फीसदी का रिटर्न दिया है।

आदिनाथ टैक्सटाइल्स आज शुक्रवार को 5.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 106.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कार्पोरेशन कूरियर एंड कार्गो आज शुक्रवार को 9.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 106.42 फीसदी का रिटर्न दिया है।

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड आज शुक्रवार को 89.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 105.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

ट्विनस्टार इंडस्ट्रीज आज शुक्रवार को 1.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 105.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अंबा एंटरप्राइजेज आज शुक्रवार को 28.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 105.17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कम-ऑन कम्युनिकेशन आज शुक्रवार को 1.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 104.60 फीसदी का रिटर्न दिया है।

खादिम इंडिया आज शुक्रवार को 331.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 104.32 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पीबीए इंफ्रास्ट्रक्चर आज शुक्रवार को 16.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 104.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जिम लैबोरेट्रीज आज शुक्रवार को 172.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 103.73 फीसदी का रिटर्न दिया है।

MRF : 1 लाख को बना दिया सवा करोड़ रु, जानिए कितने समय मेंMRF : 1 लाख को बना दिया सवा करोड़ रु, जानिए कितने समय में

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

निवेशकों का पैसा जून 2021 में दोगुना करने वाले 5 और शेयर

इंडोविंड एनर्जी लिमिटेड आज शुक्रवार को 8.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 102.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

धूत इंडस्ट्रियल आज शुक्रवार को 83.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 102.31 फीसदी का रिटर्न दिया है।

गुजरात पेट्रो आज शुक्रवार को 78.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 102.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बजाज हिंदुस्तान सुगर आज शुक्रवार को 22.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 101.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वीएमएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज शुक्रवार को 19.77 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 101.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अबेलेवल फाइनेंस आज शुक्रवार को 42.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस शेयर ने एक माह में 100.71 फीसदी का रिटर्न दिया है।

English summary

Names of 50 stocks giving more than 100 percent return to investors in June 2021

Due to the boom in the stock market, about 50 stocks have given returns of more than 100 percent to the investors in one month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X