For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल के शेयर : पैसा किया दोगुना से तीन गुना तक, जानें नाम

|

नई दिल्ली, सितंबर 11। शेयर बाजार में आजकल तेजी का दौर चल रहा है। बीते हफ्ते सेंसेक्स एक बार 60,000 अंक के स्तर पर ऊपर भी चला गया था। वहीं इस तेजी का चुनिंदा शेयरों को भारी फायदा मिला है। इन शेयरों ने पैसा एक माह में ही दोगुने से लेकर तीन गुना तक कर दिया है। अगर आप इन कंपनियों के बारे में जानना चाहें तो यहां पर उन कंपनियों की पूरी लिस्ट दी जा रही है, जिन्होंने निवेशकों को एक माह में ही मालामाल कर दिया है। इन शेयरों की संख्या 25 है। आइये जानते हैं इन सभी 25 शेयरों के एक माह पहले के दाम और अंतिम कारोबारी सत्र के दाम। इससे पता चलेगा कि शेयर ने वास्तव में कितना रिटर्न दिया है।

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

  • ग्लोबलिन इंडिया का शेयर एक माह पहले 25.80 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 80.50 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 212.02 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • वर्गो ग्लोबल का शेयर एक माह पहले 0.67 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 2.04 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 204.48 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • एडवेंट इंफ्राटेक का शेयर एक माह पहले 197.00 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 550.00 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 179.19 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • मॉर्गन वेंचर्स लिमिटेड का शेयर एक माह पहले 21.10 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 54.40 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 157.82 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • वेलकास्ट स्टील्स का शेयर एक माह पहले 473.80 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 1,139.45 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 140.49 फीसदी बढ़ा दिया है।
जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

  • एक्रो इंडिया का शेयर एक माह पहले 282.85 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 679.85 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 140.36 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का शेयर एक माह पहले 186.65 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 448.35 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 140.21 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • कलरचिप्स न्यू मीडिया का शेयर एक माह पहले 66.75 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 160.05 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 139.78 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • साउथर्न मैग्नेसी का शेयर एक माह पहले 37.15 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 88.80 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 139.03 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • ग्रेटेक्स इंडस्ट्री का शेयर एक माह पहले 13.81 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 32.95 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 138.60 फीसदी बढ़ा दिया है।

Mutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुएMutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुए

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

  • क्वांटम डिजिटल का शेयर एक माह पहले 9.54 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 22.65 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 137.42 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • प्रेशर सेंसटिव सिस्टम का शेयर एक माह पहले 44.30 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 104.60 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 136.12 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • जेएलए इंफ्राविल शॉप का शेयर एक माह पहले 2.53 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 5.95 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 135.18 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • ऐश्वर्या टेक एंड टेली का शेयर एक माह पहले 2.00 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 4.70 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 135.00 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • क्वेस्ट सॉफ्टेक का शेयर एक माह पहले 18.70 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 43.75 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 133.96 फीसदी बढ़ा दिया है।
जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

  • एनआईबीई का शेयर एक माह पहले 168.10 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 388.15 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 130.90 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • डीसीएम फाइनेंशियल का शेयर एक माह पहले 3.39 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 7.77 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 129.20 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • मरकरी मेटल्स लिमिटेड का शेयर एक माह पहले 4.13 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 9.32 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 125.67 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • कैप्रोलैक्टम केमिकल का शेयर एक माह पहले 33.60 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 74.30 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 121.13 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • कृष्णा वेंचर्स लिमिटेड का शेयर एक माह पहले 34.05 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 74.45 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 118.65 फीसदी बढ़ा दिया है।

करोड़पति : इन 2 सस्ते Pharma शेयरों ने बना दिया अमीर, कभी थे 10 रु से कम केकरोड़पति : इन 2 सस्ते Pharma शेयरों ने बना दिया अमीर, कभी थे 10 रु से कम के

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

जानिए 1 माह में पैसा डबल से ज्यादा करने वाले शेयरों के नाम

  • जिंदल लीजफिन का शेयर एक माह पहले 35.30 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 77.05 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 118.27 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • श्री पैकेट्रोनिक्स का शेयर एक माह पहले 28.15 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 60.70 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 115.63 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • सम्राट फार्मा का शेयर एक माह पहले 495.30 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 1,041.85 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 110.35 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • एपीटी पैकेजिंग लिमिटेड का शेयर एक माह पहले 41.45 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 85.70 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 106.76 फीसदी बढ़ा दिया है।
  • डीएसजे कीपिंग लर्निंग का शेयर एक माह पहले 6.15 रुपये के रेट पर था। वहीं इसका रेट अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान 12.60 रुपये था। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में ही पैसा 104.88 फीसदी बढ़ा दिया है।

English summary

Names of 25 stocks that doubled and tripled in 1 month

Selected top 25 stocks have benefited the most in the rise of the stock market. Let us know the names and complete details of all these shares.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X