For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds ने इन लार्ज-कैप शेयरों पर लगाया दांव, एक साल में उछले 400 फीसदी तक

|

नई दिल्ली, दिसंबर 16। मार्च 2020 में कई सालों निचले स्तर तक गिरने के बाद शेयर बाजार ने नयी ऊंचाइयों को छुआ। मगर फिर अब भारतीय इक्विटी बाजार में पिछले एक महीने में गिरावट आई है। पर कुछ लार्ज-कैप शेयर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है। यहां हम आपको उन शेयरों की जानकारी देंगे, जिन पर आम निवेशकों ने तो क्या बड़ी-बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने दांव लगाया है। बड़ी बात यह है कि इन शेयरों ने बीते 1 साल में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। आइए जानते हैं सभी शेयरों के नाम।

 

करोड़पति बनाने वाले शेयर : 10 लाख रु को बना दिया 4.5 करोड़ रु तक, जानिए नामकरोड़पति बनाने वाले शेयर : 10 लाख रु को बना दिया 4.5 करोड़ रु तक, जानिए नाम

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस का शेयर बीते एक साल में 400 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 9 म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने अडानी टोटल गैस में पैसा लगा रखा है। बता दें कि म्यूचुअल फंड्स ने इस शेयर में कुल 38 करोड़ रु का निवेश किया हुआ है। मोतीलाल ओसवाल मिडकैप 100 ईटीएफ, आईआईएफएल क्वांट फंड और निप्पॉन इंडिया निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के पास इस कंपनी के शेयर हैं।

अडानी ट्रांसमिशन

अडानी ट्रांसमिशन

अडानी ट्रांसमिशन का शेयर बीते एक साल में 320 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 24 म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने अडानी ट्रांसमिशन में पैसा लगा रखा है। म्यूचुअल फंड्स ने इस शेयर में कुल 263 करोड़ रु का निवेश किया हुआ है। क्वांट ईएसजी इक्विटी, एसबीआई मल्टी एसेट एलोकेशन और आईटीआई स्मॉल कैप फंड के पास इस कंपनी के शेयर हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज
 

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीते एक साल में 280 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 56 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश कर रखा है। म्यूचुअल फंड्स ने इस शेयर में कुल 1258 करोड़ रु का निवेश किया हुआ है। क्वांट एएमसी, पीजीआईएम इंडिया इक्विटी सेविंग्स, यूटीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड और आदित्य बिड़ला एसएल इक्विटी सेविंग्स फंड के पास इस कंपनी के शेयर हैं।

टाटा स्टील और टाटा मोटर्स
टाटा स्टील का शेयर बीते एक साल में 180 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 238 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने टाटा स्टील में निवेश कर रखा है। टाटा मोटर्स का शेयर बीते एक साल में 175 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 197 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने टाटा मोटर्स में निवेश कर रखा है।

वेदांत और लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक

वेदांत और लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक

वेदांत का शेयर बीते एक साल में 140 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 65 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने वेदांत में निवेश कर रखा है। लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 99 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक में निवेश कर रखा है।

सेल, बजाज फिनसर्व और डीएलएफ

सेल, बजाज फिनसर्व और डीएलएफ

सेल का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 72 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने सेल में निवेश कर रखा है। बजाज फिनसर्व का शेयर बीते एक साल में 95 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 144 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने बजाज फिनसर्व में निवेश कर रखा है। डीएलएफ का शेयर बीते एक साल में 90 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 93 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने डीएलएफ में निवेश कर रखा है।

English summary

Mutual Funds bet on these large cap stocks jumped up to 400 percent in a year

Adani Transmission's stock has gained over 320 per cent in the last one year. There are 24 mutual fund schemes that have invested in Adani Transmission. Mutual funds have invested a total of Rs 263 crore in this stock.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X