For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : इन शानदार स्कीमों ने पैसा कर दिया डबल से ज्यादा, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, दिसंबर 20। भारत में अब नई जनरेशन के बीच व्यवस्थित निवेश योजना या एसआईपी काफी लोकप्रिय निवेश ऑप्शन बन गया है। दरअसल अब देश के घरेलू निवेशक इक्विटी बाजारों के लिए प्रमुख प्रोत्साहन हैं। लोग इक्विटी स्कीमों में पैसा लगाते हैं जो शेयर बाजार में जाता है। मगर निवेशकों के बीच यह एक आम सवाल रहता ही है कि अच्छा रिटर्न देने वाली बेस्ट एसआईपी का चयन कैसे करें।

 

Mutual Fund SIP का कमाल, 150 रु डेली जमा कर तैयार करें 10 लाख रु का फंडMutual Fund SIP का कमाल, 150 रु डेली जमा कर तैयार करें 10 लाख रु का फंड

कैसे चुनें बेस्ट स्कीम

कैसे चुनें बेस्ट स्कीम

बढ़िया स्कीम चुनने के कई तरीके हैं। आप किसी रिसर्च फर्म की रेटिंग या पिछले वर्षों के रिटर्न के आधार पर स्कीम का चयन कर सकते हैं या वे उन कंपनियों का विश्लेषण कर सकते हैं जिनमें म्यूचुअल फंड निवेश कर रहे हैं। एक और बात कि म्यूचुअल फंड कंपनियों की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) काफी मायने रखती है। हम यहां आपको 3 बेस्ट एसआईपी म्यूचुअल फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में भारी रिटर्न दिया है और इन्हें रेटिंग एजेंसी क्रिसिल से 5 स्टार रेटिंग भी मिली है।

क्वांट टैक्स प्लान
 

क्वांट टैक्स प्लान

क्वांट टैक्स प्लान एक डायरेक्ट प्लान है, जो ईएलएसएस कैटेगरी के अंतर्गत आती है। इसका मतलब है कि ये फंड आपको टैक्स बचत में मदद करेगा, लेकिन इसमें 3 साल की लॉक-इन अवधि होगी। पिछले 1 साल में फंड ने फंड ने 27.18% रिटर्न दिया है, पिछले 2 सालों में फंड ने 86.85% रिटर्न दिया है, पिछले 3 सालों में फंड ने 110.92% रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल का रिटर्न 135.81% रहा है।

कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड भी एक डायरेक्ट प्लान है। यह एक स्मॉल कैप फंड है। पिछले 1 साल में फंड ने 29.95% रिटर्न दिया है, पिछले 2 वर्षों में इस फंड ने 88.73% रिटर्न दिया है, पिछले 3 वर्षों में फंड ने 110.30% रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल का रिटर्न 123.23% रहा है। कोटक स्मॉल कैप फंड और क्वांट टैक्स प्लान ने पिछले 3 सालों एक जैसा ही रिटर्न दिया है। मगर क्वांट टैक्स प्लान में सिर्फ 5 साल का रिटर्न बेहतर रहा है।

क्वांट स्मॉल कैप

क्वांट स्मॉल कैप

क्वांट स्मॉल कैप एक डायरेक्ट प्लान है और यह भी स्मॉल-कैप कैटेगरी में आता है। पिछले 1 साल में फंड ने 35.28% रिटर्न दिया है, पिछले 2 सालों में फंड ने 123.88% रिटर्न दिया है, पिछले 3 सालों में फंड ने 150.59% रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल का रिटर्न 158.85% रहा है। कोटक स्मॉल कैप फंड और क्वांट स्मॉल कैप स्मॉल कैप फंड हैं, जिनमें जोखिम अधिक रहता है। इन फंडों में केवल वो ही निवेशक पैसा लगाएं जो जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं। इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया लिमिटेड, शीला फोम लिमिटेड, कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड और सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।

क्वांट स्मॉल कैप की एयूएम

क्वांट स्मॉल कैप की एयूएम

क्वांट स्मॉल कैप की एयूएम 1270.6 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेशियो 0.5% है, जो इसे एक आकर्षक फंड बनाता है। इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में आईटीसी लिमिटेड, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया और इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड शामिल हैं। ये फंड लार्ज कैप में 11.02% निवेश करता है। जबकि इसका मिड कैप में 7.67% निवेश रहता है और स्मॉल कैप में इसका निवेश सबसे ज्यादा 68.9% रहता है।

English summary

Mutual Fund These great schemes have made money more than double know the name

Kotak Small Cap Fund is also a direct plan. It is a small cap fund. In the last 1 year the fund has given 29.95% return, in the last 2 years this fund has given 88.73% return, in the last 3 years the fund has given 110.30% return, while the 5 year return is 123.23%.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X