For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund Scheme : 4 लाख रु के बनाए 6 लाख रु, इतना लगा समय

|

नई दिल्ली, मार्च 6। यदि निवेशक ऐतिहासिक रिटर्न, इक्विटी म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो और इक्विटी निवेश के फंडामेंटल्स बातों से परिचित नहीं है तो ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड निवेश योजना एक बुरा ऑप्शन बन सकती है। म्यूचुअल फंड के बारे में उचित जानकारी होने से आप नुकसान से बच सकते हैं और निवेश का एक अच्छा फैसला लेने में आपकी मदद हो सकती है। यहां हम एक बेहतरीन फंड की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : तीन गुना कर दिया पैसा, जानिए स्कीमों के नामMutual Fund : तीन गुना कर दिया पैसा, जानिए स्कीमों के नाम

निप्पॉन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

निप्पॉन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

निप्पॉन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ हाउस निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की इक्विटी फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम है। यह फंड ओपन-एंडेड है और इसे 01 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था। यह अपनी कैटेगरी का एक मिड साइज फंड है। निप्पॉन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ में 31 जनवरी 2022 एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 5,952.35 करोड़ रुपये की है।

फंड का एनएवी

फंड का एनएवी

फंड का एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) 04 मार्च 2022 तक 76.8459 रुपये है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.31% है, जो कि अधिकांश अन्य फोकस्ड फंडों के शुल्क और इसकी कैटेगरी के औसत एक्सपेंस रेशियो से अधिक है। फंड की डायरेक्ट-ग्रोथ रणनीति स्थिर रिटर्न दे सकती है, जो इसकी कैटेगरी के अन्य फंडों के बराबर है। गिरते बाजार में, घाटे को नियंत्रित करने की इस फंड की औसत क्षमता होती है।

3 स्टार फंड

3 स्टार फंड

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा इस फंड को 3-स्टार रेटिंग दी गयी है। हालांकि, फंड बेहद जोखिम भरा है। इस योजना का मुख्य निवेश लक्ष्य 30 इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी में वृद्धि हासिल करना है। इस योजना के निवेश उद्देश्य को पूरा करने का कोई वादा या गारंटी नहीं है। निवेश की बात करें तो मैक्रो ट्रेंड की मजबूत समझ रखने वाले निवेशक इसमें दांव लगाएं।

जानिए फंड का रिटर्न

जानिए फंड का रिटर्न

फंड का सालाना एब्सॉल्यूट रिटर्न 1 साल में -0.32 फीसदी, 2 साल में 32.07 फीसदी, 3 साल में 40.89 फीसदी और 5 साल में 51.53 फीसदी रहा है। 51 फीसदी से अधिक रिटर्न का मतलब है कि निवेशकों के 4 लाख रु 5 साल में 6 लाख रु से अधिक बन गये हैं। वहीं इन्हीं वर्षों में फंड का सालाना रिटर्न क्रमश: -0.60 फीसदी, 29.38 फीसदी, 23.60 फीसदी और 16.65 फीसदी रहा है।

जानिए फंड की पोर्टफोलियो

जानिए फंड की पोर्टफोलियो

इस फंड की 92.5 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय इक्विटी शेयरों में है, जिसमें 49.49 फीसदी लार्ज कैप में है। वहीं 10.97 फीसदी मिड कैप में और 12.9 फीसदी स्मॉल कैप में है। फंड में अधिकांश पैसा फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और कंट्रस्क्शन इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाता है। इस कैटेगरी के अन्य फंडों की तुलना में, इसका फाइनेंस और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में कम जोखिम है। फंड की टॉप होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड शामिल हैं। बताते चलें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड एक शानदार फंड रहा है। पिछले दो साल का आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड का रिटर्न करीब 278 फीसदी रहा है। इस फंड का 10 फीसदी निवेश अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुआ है।

English summary

Mutual Fund Scheme Rs 6 lakh made for Rs 4 lakh so much time

Nippon India Focused Equity Fund is an equity focused mutual fund scheme of direct-growth house Nippon India Mutual Fund. The fund is open-ended and was launched on January 01, 2013.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X