For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : कोरोना संकट के बीच ये हैं 4 बेस्ट स्कीम

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी जनवरी 2020 में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। मगर कोरोना संकट के बाद ये अपने उच्चतम स्तर से 26 फीसदी नीचे आ गया है। महज दो महीने में संपत्ति में भारी गिरावट आई है और निवेशकों के रिटर्न बहुत तेजी से नकारात्मक हो गए है। खासकर उन निवेशकों के जिन्होंने पिछले 1, 2 या 3 साल में निवेश किया है। हालांकि पैसा बनाने का आसान मंत्र कम भाव पर खरीदना और ऊंचे भाव पर बेचना है। इसी मंत्र को सामने रखें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश की एनएवी (शुद्ध संपत्ति मूल्य) कम भाव पर मिल रही हैं। इसलिए मध्यम से लंबी अवधि के निवेश बिंदु तक यह निवेश करने के लिए बेस्ट टाइम हो सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही 4 बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे, जिनमें अभी भी निवेश का अच्छा मौका है।

एक्सिस ब्लूचिप फंड - ग्रोथ

एक्सिस ब्लूचिप फंड - ग्रोथ

एक्सिस ब्लूचिप फंड रिटर्न के मामले में सबसे अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंडों में से एक रहा है, यहां तक कि कमजोर बाजार में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। इस फंड का 1 साल का रिटर्न 5.76 फीसदी और 3 साल का रिटर्न 8.56 फीसदी है। अगर लार्जकैप फंड से रिटर्न की बात करें तो ये बेस्ट है। क्रिसिल ने इस फंड को-5-स्टार रेटिंग दी है। फंड का पोर्टफोलियो भी मजबूत है, जिसमें एवेन्यू सुपरमार्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। इसमें आप एसआईपी रूट के माध्यम से भी फंड में निवेश किया जा सकता है। इसमें आपको शुरुआत में 5,000 रुपये और बाद में हर महीने 500 रुपये का निवेश करना होगा। ध्यान रहे कि निवेश आप केवल लंबी अवधि के लिहाज से ही करें।

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - ग्रोथ

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - ग्रोथ

यह एक और फंड है जिसे अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इसे वैल्यू रिसर्च और क्रिसिल से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसका 3 साल का रिटर्न 4.95 फीसदी और 7 साल का रिटर्न लगभग 10.55 फीसदी है। यह फंड मुख्य रूप से लार्जकैप शेयरों में निवेश करता है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी शामिल हैं। इसमें आप एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। प्रारंभिक निवेश 5,000 रुपये है और बाद में 1,000 रुपये के छोटी रकम के साथ निवेश किया जा सकता है।

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड

बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड एक और फंड है जिसने शानदार प्रदर्शन किया है। कोविड-19 महामारी के कारण शेयर बाजारों में गिरावट आई है, जिससे म्यूचुअल फंड का रिटर्न भी प्रभावित हुआ है। मगर यदि आप 3-5 सालों के लिए निवेश करें तो आपको अभी भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस फंड से 3 साल का रिटर्न 2.24 फीसदी रहा है, जबकि 7 साल का रिटर्न 11 फीसदी से ज्यादा रहा है। इसमें भी आप एसआईपी रूट के जरिए निवेश कर सकते हैं। इस फंड में शुरुआती निवेश 5,000 रुपये और फिर हर महीने 1,000 रुपये लगाया जा सकता है। फंड के पास एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर हैं।

डीएसपी इक्विटी फंड

डीएसपी इक्विटी फंड

डीएसपी इक्विटी फंड को क्रिसिल से 5-स्टार और वैल्यू रिसर्च से 4-स्टार रेटिंग मिली है। ऊपर बताए गए तीनों लार्जकैप फंड हैं, जबकि डीएसपी इक्विटी फंड एक मल्टीकैप फंड है। मल्टीकैप फंड का मतलब है कि ये फंड लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉल कैप सभी शेयरों में निवेश करता है। हालांकि अगर हम इस स्कीम का विश्लेषण करें तो इसका अधिकांश हिस्सा लार्जकैप फंड्स में है। इसके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या लगभग 48 प्रतिशत है और टॉप 10 शेयरों में पोर्टफोलियो का 47 प्रतिशत हिस्सा है। बहुत मजबूत पोर्टफोलियो वाले इस फंड में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन है।

Mutual Fund : हर महीने 6000 रु से बन सकता है 13.5 करोड़ रु, जानिये कैसेMutual Fund : हर महीने 6000 रु से बन सकता है 13.5 करोड़ रु, जानिये कैसे

English summary

Mutual Fund Here are 4 best schemes in the midst of corona crisis

Axis Bluechip Fund has been one of the best equity mutual funds in terms of returns, even in weak markets. The fund has a 1-year return of 5.76 per cent and a 3-year return of 8.56 per cent.
Story first published: Tuesday, April 21, 2020, 18:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X