For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : सिर्फ 3 साल में 9 लाख रु का फंड तैयार, ये है स्कीम

|

नई दिल्ली, सितंबर 19। इक्विटी म्यूचुअल फंड की बात करें तो निवेशकों के लिए इसमें जोखिम शामिल है। इसीलिए निवेशकों को जोखिम के चलते केवल हाई रिटर्न को नहीं देखना चाहिए। इसके बजाय उन्हें लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर ध्यान देना चाहिए। लंबी अवधि में इनमें जोखिम और बेहतर रिटर्न की संभावना काफी बढ़ जाती है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में कम से कम 5 वर्षों के लिए निवेश करना जरूरी है। जो निवेशक इतने लंबे समय तक निवेश रख सकते हैं केवल उन्हें ही इस ऑप्शन की तरफ आना चाहिए। यहां हम आपको ऐसी कुछ इक्विटी की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों को मात्र 3 साल में 9 लाख रु का फंड बनाने में मदद की है।

2 Flexi Cap Mutual Funds : 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, पैसा हो गया डबल से अधिक2 Flexi Cap Mutual Funds : 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, पैसा हो गया डबल से अधिक

पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन

पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी को भी अपनी निवेश अवधि और जोखिम लेने की क्षमता पर ध्यान देना चाहिए। बाकी ये माना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेश लाने का एक शानदार तरीका है। एक अच्छी बात यह भी है कि इक्विटी फंड मुद्रास्फीति को मात देने और हाई रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

क्वांट टैक्स प्लान - डायरेक्ट प्लान
 

क्वांट टैक्स प्लान - डायरेक्ट प्लान

क्वांट टैक्स प्लान - डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013 को शुरू किया गया था। इसे वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार दोनों ने 5-स्टार रेटिंग दी है। लगभग नौ वर्षों से अधिक पुराने इस फंड की 16 सितंबर, 2022 तक, एनएवी 269.23 रु है। फंड का एक्सपेंस रेशियो, 0.57% है। ये अन्य ईएलएसएस फंडों की तुलना में कम है।

कितना कराया मुनाफा
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक इस फंड ने पिछले तीन सालों में सालाना 47 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने इस फंड में तीन साल पहले 1 लाख रु का शुरुआती निवेश और 10,000 रु की मासिक एसआईपी जारी रखी होती तो तीन वर्षों में आपके हाथ में 10,05,531 रु होते।

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान को 19 दिसंबर, 2018 को शुरू किया गया था। वैल्यू रिसर्च इसे 5-स्टार रेटिंग दे चुका है। 16 सितंबर 2022 को इस फंड की एनएवी 29.01 रु रही। था। फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.12% है। ये इस कैटेगरी के अन्य फंडों के मुकाबले अधिक है।

कितना कराया फायदा
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक ये फंड पिछले 3 सालों में सालाना 43.25 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। अगर किसी ने तीन साल पहले इस फंड में 1 लाख रु का शुरुआती निवेश और हर महीने 10,000 रु की एसआईपी की होती तो आज ये फंड 9,45,874 रु का फंड बना चुका होता।

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान को 15 फरवरी, 2019 को शुरू किया गया था। वैल्यू रिसर्च ने इसे 5-स्टार रेटिंग दी है। यह फंड 3 साल से अधिक पुराना है। फंड की एनएवी 16 सितंबर, 2022 को 26.9 रु थी। वहीं फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.47% था, जो अपनी श्रेणी के अन्य फंडों से कम है।

कितना कराया लाभ

कितना कराया लाभ

अगर तीन साल पहले आपने इस फंड में 1 लाख रु का शुरुआती निवेश किया होता और 10,000 रु की मासिक एसआईपी की होती, तो आपका फंड अब तक बढ़ कर 9,82,585 रु हो गया होता। ऐसा फंड के 45.46 फीसदी सालाना रिटर्न के कारण हुआ।

English summary

Mutual Fund Fund of Rs 9 lakh ready in just 3 years this is the scheme

Quant Tax Plan - Direct Plan was launched on 1st January 2013. It has been given a 5-star rating by both Value Research and Morningstar. The fund, which is more than nine years old, has a NAV of Rs 269.23 as on September 16, 2022.
Story first published: Monday, September 19, 2022, 19:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X