For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 2022 के लिए बेस्ट 5 Large Cap स्कीम, बिना टेंशन होगा फायदा

|

नई दिल्ली, दिसंबर 22। नया साल 2022 शुरू होने वाला है। मगर कोरोना का डर एक बार फिर से लौट कर आ गया है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन लोगों को टेंशन दे रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गयी है। पर देखा जाए तो इस तरह की गिरावट शॉर्ट टर्म के लिए मुसीबत या नुकसान का सबब हो सकती है, मगर लंबे समय में ये खरीदारी और निवेश का एक बढ़िया मौका होती है। पिछले साल मार्च में शेयर बाजार काफी नीचे पहुंच गया था। पर जिन निवेशकों ने भी उस समय निवेश किया होगा, वे आज मालामाल होंगे। यदि आप शेयर बाजार की उस तेजी का फायदा नहीं ले पाए तो इस समय मौका है निवेश करने का। यदि आपके पास शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो म्यूचअल फंड में निवेश करें। म्यूचअल फंड में आपका पैसा एक्सपर्ट निवेश करते हैं, जो पूरी रिसर्च के साथ कहीं पैसा लगाते हैं। दूसरी बात कि लार्ज कैप शेयरों की तरह लार्ज कैप फंड (ये अधिकतर पैसा लार्ज कैप फंड में ही लगाते हैं) भी सुरक्षित होते हैं। आप बिना टेंशन इनमें पैसा लगा कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। हम यहां आपके लिए 2022 से निवेश की शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों की डिटेल लेकर आए हैं। इन सभी फंड्स ने 2021 में भी अच्छा रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : इन शानदार स्कीमों ने पैसा कर दिया डबल से ज्यादा, जानिए नामMutual Fund : इन शानदार स्कीमों ने पैसा कर दिया डबल से ज्यादा, जानिए नाम

2022 से शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड और उनका 5 साल का सालाना औसतन रिटर्न

2022 से शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड और उनका 5 साल का सालाना औसतन रिटर्न

कोटक ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान : 17.1 फीसदी
इनवेस्को लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 17.3 फीसदी
मिरे एसेट लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 18 फीसदी
बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 18.2 फीसदी
एक्सिस ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान : 21 फीसदी

आगे जानिए इन प्लान्स की बाकी डिटेल।

कोटक ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान

कोटक ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान

कोटक ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान को सबसे शानदार बेस्ट फंड में से एक माना जाता है। इसका 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 18.7 फीसदी रहा है। इस फंड का शुरुआत से सालाना औसत रिटर्न करीब 15.1 फीसदी रहा है। वहीं बीते एक साल में भी यह करीब 26 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

इनवेस्को लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
इनवेस्को लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान लॉन्च होने के बाद से हर साल करीब 15.8 फीसदी औसत रिटर्न देता रहा है। इसका तीन साल का सालाना औसत रिटर्न 18 फीसदी और 1 साल का रिटर्न करीब 30.5 फीसदी रहा है।

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान भी एक टॉप लार्ज कैप फंड है। ये अपनी शुरुआत से हर साल करीब 17.7 फीसदी का रिटर्न देता रहा है। वहीं इसका 1 साल का रिटर्न 24.2 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 17 फीसदी रहा है।

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान भी एक दमदार लार्ज कैप फंड है। ये अपनी शुरुआत से हर साल करीब 15.7 फीसदी का रिटर्न देता रहा है। वहीं इसका 1 साल का रिटर्न 21 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 18.2 फीसदी रहा है।

एक्सिस ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान

एक्सिस ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान

एक्सिस ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान भी एक अच्छा लार्ज कैप फंड है। ये अपनी शुरुआत से हर साल करीब 16.8 फीसदी का रिटर्न देता रहा है। वहीं इसका 1 साल का रिटर्न 19.5 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 19.1 फीसदी रहा है।

नोट : यहां इन फंड्स में निवेश की सलाह नहीं दी गयी है। निवेश का फैसला आपका अपना होगा।

English summary

Mutual Fund Best 5 Large Cap Scheme for 2022 will benefit without tension

Like large cap stocks, large cap funds (they invest most of their money in large cap funds) are also safe. You can get good returns by investing money in them without any tension.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X