For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 50 साल की उम्र में 10 करोड़ रु का फंड, इतनी करनी होगी SIP

|

नई दिल्ली, अगस्त 16। एसआईपी या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (म्यूचुअल फंड एसआईपी) उन कमाने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतर निवेश विकल्पों में से एक है जो अपने करियर के शुरुआती फेज में हैं। एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्छा फायदा है बूंद-बूंद से समुद्र बनाना। कम मासिक निवेश से आप लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर के अनुसार यह संभव है क्योंकि निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं में लंबी अवधि में चक्रवृद्धि लाभ (रिटर्न पर रिटर्न) का फायदा पाते हैं। एसआईपी से आप 50 साल की आयु में ही 10 करोड़ रु का फंड तैयार कर सकते हैं। जानते हैं कैसे।

 

Sectoral Mutual Fund : 1 साल में दिया 84 फीसदी तक रिटर्न, जानिए सेक्टरों के नामSectoral Mutual Fund : 1 साल में दिया 84 फीसदी तक रिटर्न, जानिए सेक्टरों के नाम

टार्गेट के लिए बेस्ट

टार्गेट के लिए बेस्ट

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर कोई निवेशक अपने निवेश लक्ष्य के बारे में स्पष्ट है यानी वे जानता है कि उसे कितने पैसों की कब जरूरत पड़ेगी तो उसे म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर की मदद लेनी चाहिए। इससे उसे यह जानने में मदद मिलेगी कि उसके निवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितनी एसआईपी पर्याप्त होगी। एक बार वे अपने मासिक एसआईपी और निवेश लक्ष्य के बारे में स्पष्ट हो जाए तो उसी हिसाब से निवेश करता रहे।

50 वर्ष की आयु में 10 करोड़ रु
 

50 वर्ष की आयु में 10 करोड़ रु

50 वर्ष की आयु में 10 करोड़ रु प्राप्त करना एक महत्वाकांक्षी टार्गेट है और इसके लिए निवेशक को 25 वर्ष की आयु में ही निवेश शुरू करना होगा। उस समय निवेश करने के लिए निवेशक के पास एकमुश्त राशि नहीं होगी, इसलिए म्यूचुअल फंड एसआईपी बढ़िया और रास्ता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि 10 करोड़ रु का फंड बनाने के लिए स्टेप-अप एसआईपी के जरिए निवेश करना होगा।

क्या होती है स्टेप-अप एसआईपी

क्या होती है स्टेप-अप एसआईपी

स्टेप-अप एसआईपी का मतलब है कि हर साल एसआईपी राशि में बढ़ोतरी करना। आपको सालाना 10 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप के बजाय मासिक एसआईपी में 15 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप का पालन करना होगा। इसका मतलब है कि आपको हर साल एसआईपी राशि में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी। आम तौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 25 साल की अवधि अनुकूल होती है। 25 साल की आयु से 50 साल की आयु तक आप 10 करोड़ रु का फंड बना लेंगे।

म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर

म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर

25 साल के लिए मासिक एसआईपी पर 12 प्रतिशत रिटर्न मानते हुए, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के अनुसार 50 साल की उम्र में 10 करोड़ रु के फंड के निवेश लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए सालाना 15 प्रतिशत वार्षिक-स्टेप अप रणनीति के साथ 15,000 रु मासिक एसआईपी के साथ शुरुआत करनी होगी। म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, 50 वर्ष की आयु में आपकी मैच्योरिटी राशि 10.19 करोड़ रु होगी।

कौन से फंड रहेंगे बेस्ट

कौन से फंड रहेंगे बेस्ट

जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर तीन तरह के फंड्स में निवेश किया जा सकता है। रूढ़िवादी निवेशक सिम्पल इंडेक्स फंड का विकल्प चुन सकते हैं। थोड़ा अधिक जोखिम लेने वाले निवेशक मल्टी-कैप चुन सकते हैं। आखिर में आक्रामक निवेशक फ्लेक्सी-कैप या रीकैटेग्राइज्ड फ्लेक्सी कैप फंड चुन सकते हैं।

English summary

Mutual Fund A fund of Rs 10 crore at the age of 50 so much SIP will have to be done

Getting Rs 10 crore at the age of 50 is an ambitious target and for this the investor needs to start investing at the age of 25.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X