For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसों की तैयारी : रिटायरमेंट पर हर महीने मिलेंगे 50 हजार रु, ऐसे करें प्लानिंग

|

नई दिल्ली, अप्रैल 17। अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलता है तो नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश कनरा आपके लिए काफी फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है। इस योजना में निवेश करके आप रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड बना सकते हैं ताकि आपको नियमित रूप से पेंशन मिलती रहे। यहां हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। साथ ही बताएंगे कि कैसे आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50000 रु की पेंशन पा सकते हैं।

जल्दी होना चाहते हैं Retire, तो अपनाएं ये 5 शानदार टिप्स, जल्द मिलगी नौकरी से मुक्तिजल्दी होना चाहते हैं Retire, तो अपनाएं ये 5 शानदार टिप्स, जल्द मिलगी नौकरी से मुक्ति

जल्दी करनी होगी शुरुआत

जल्दी करनी होगी शुरुआत

रिटायरमेंट की योजना किसी को भी उसी समय से शुरू कर देनी चाहिए जब उसकी पहली नौकरी लगे, ताकि रिटायरमेंट के बाद के लिए अधिकतम पेंशन बेनेफिट प्राप्त किया जा सके। इसके लिए 21 साल की आयु बेहतर है। अगर कोई 21 साल की उम्र से हर महीने 4,500 रुपये एनपीएस में निवेश करता है तो 60 साल की उम्र तक वह 39 साल तक निवेश कर सकेगा।

जानिए निवेश का गुणा-गणित

जानिए निवेश का गुणा-गणित

4500 रु हर महीने यानी 54,000 रुपये सालाना। इस दर से 39 साल में आपका निवेश 21.06 लाख रुपये होगा। अगर एनपीएस में औसतन 10 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जाए तो मैच्योरिटी पर आपको 2.59 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर हर महीने 51,848 रुपये पेंशन मिलेगी। ध्यान रहे कि यह गणना एक अनुमान के आधार पर की गई है। वैसे नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में औसतन 8 से 12 फीसदी रिटर्न मिलता है।

कितना एन्युटी लें

कितना एन्युटी लें

नेशनल पेंशन सिस्टम में यदि आप 40 फीसदी की एन्युटी लेते हैं और एन्युटी की वार्षिक दर 6 फीसदी है, तो रिटायरमेंट के बाद आपको 1.56 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। बाकी 1.04 करोड़ रुपये एन्युटी में जाएंगे। इस एन्युटी से हर माह पेंशन दी जाएगी। वार्षिकी राशि जितनी अधिक होगी, पेंशन उतनी ही अधिक होगी।

कैसे खोलें एनपीएस खाता

कैसे खोलें एनपीएस खाता

आप ऑनलाइन ही एनपीएस खाता खोल सकते हैं। इसके लिए Enps.nsdl.com/eNPS या Nps.karvy.com पर जाएं। पेज खुलने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर सहित सभी डिटेल भरें। अब आपका मोबाइल नंबर ओटीपी से वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरें। अपना पोर्टफोलियो और फंड चुनें। मांगी गई जानकारी भरें। आपको उस बैंक खाते का कैंसल चेक अपलोड करना होगा जिसकी डिटेल आपने भरी है। साथ ही अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।

जितना चाहें निवेश करें

जितना चाहें निवेश करें

खाता खुलने के बाद आप एनपीएस में जितना चाहें उतना निवेश करें। पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जनरेट हो जाएगा। भुगतान रसीद भी मिलेगी। निवेश करने के बाद ई-साइन/प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज पर जाएं। यहां आप पैन और नेटबैंकिंग से रजिस्टर कर सकते हैं। इससे आपका केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपने बैंक खाते में जो डिटेल दिया है, वह केवाईसी डिटेल से मेल खाए। 22 बैंक इस समय ऑनलाइन एनपीएस की सुविधा दे रहे हैं। इनकी पूरी जानकारी एनएसडीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यह एक रिटायरमेंट स्कीम है।

English summary

Money preparation rs 50000 will be available every month on retirement do planning like this

Retirement planning should be started from the same time as one starts his/her first job, so as to get maximum pension benefits for post-retirement.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X