For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई : जानिए खास शेयर, पैसा करा सकता है दोगुना

एसबीआई के शेयर का इस वक्त रेट 608 रुपये है। वहीं शेयरखान ने इस शेयर का का टारगेट प्राइस 710 रुपये का बताया है।

|
कमाई : जानिए खास शेयर, पैसा करा सकता है दोगुना

Money doubling stock : शेयर बाजार में हरदम सुना जाता है कि किसी शेयर ने पैसा गई गुना कर दिया। जब ऐसी स्टोरियां लिखी जाती हैं, तो लोग कहते हैं कि पहले क्यों नहीं बताया। हालांकि ऐसे शेयर के बारे में रिसर्च कंपनियों के तरफ से रिपोर्ट जारी कर बताया जाता है। लेकिन यह रिसर्च रिपोर्ट ज्यादातर निवेशकों के पास तक पहुंच नहीं पाती हैं। यही कारण है कि निवेशकों को पता नहीं चल पाता है कि कौन सा शेयर ज्यादा कमाई करा सकता है। हम आज यहां पर 5 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं। दो रिसर्च कंपनियों ने इन शेयरों पर प्राइस टारगेट जारी किए हैं। एक शेयर का प्राइस टारगेट तो डबल के लगभग बराबर है। यानी अगर इस वक्त निवेश किया जाए तो 1 साल में पैसा डबल तक हो सकता है।

 

आइये जानते हैं प्राइस टारगेट क्या होता है

रिसर्च कंपनियां कंपनियों के कारोबार के सेक्टर और तिमाही वित्तीय परिणामों पर नजर डालने के बाद एक अनुमान लगाती हैं कि अगर कंपनी ऐसे ही काम करती रही हो उसके शेयर के रेट कितना असर पड़ सकता है। आमतौर पर प्राइस टारगेट 1 साल का बताया जाता है। यानी अगर रिसर्च रिपोर्ट आन के बादे निवेश किया जाए तो 1 साल के अंदर यह प्राइस टारगेट पाया जा सकता है। आइये जानते हैं कि 5 कंपनियों के प्राइस टारगेट क्या हैं।

पहले जानिए 2 शेयरों का प्राइस टारगेट

पहले जानिए 2 शेयरों का प्राइस टारगेट

  • बायोकॉन शेयर का रेट इस वक्त 283 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 395 रुपये का बताया गया है।
  • टिमकेन इंडिया का शेयर इस वक्त करीब 3505 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये बताया गया है।
अब जानिए 2 और शेयरों का प्राइस टारगेट
 

अब जानिए 2 और शेयरों का प्राइस टारगेट

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर इस वक्त करीब 57 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 65 रुपये बताया गया है।
  • एसबीआई के शेयर का इस वक्त रेट 608 रुपये है। वहीं शेयरखान ने इस शेयर का का टारगेट प्राइस 710 रुपये का बताया है।

पैसे डबल करने वाले शेयरों की लिस्ट, समय लगा है 1 माहपैसे डबल करने वाले शेयरों की लिस्ट, समय लगा है 1 माह

जानिए 1 और शेयरों का प्राइस टारगेट

जानिए 1 और शेयरों का प्राइस टारगेट

जोमैटो का शेयर इस वक्त करीब 66 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 126 रुपये बताया गया है। वहीं इस शेयर का अभी तक का न्यूनतम स्तर 40.60 रुपये और अधिकतम का स्तर 153.80 रुपये का रहा है।

नोट : यह रिसर्च कंपनियों की तरफ जारी प्राइस टारगेट हैं। लेकिन निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

money doubler stock Zomato stock can double money in 1 year

Money doubling stock: Zomato's stock is currently trading at around Rs 66. At the same time, the price target of this stock has been said to be Rs 126.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X