For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार लाई बांड : कोई भी ले सकता है 7.15 फीसदी का गारंटीड ब्याज

|

नई दिल्ली। बैंकों और पोस्ट ऑफिस की घटती ब्याज दरों के बीच मोदी सरकार ज्यादा ब्याज वाली डिपॉजिट स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड है, जिनमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। 7 साल वाले इन बांड में हर 6 में ब्याज का भुगतान किया जाएगा। यह बांड 1 जुलाई 2020 से जारी होंगे। रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह बॉन्ड फ्लोटिंग रेट आधारित होंगे।

बैंक से ज्यादा और गारंटीड ब्याज लेने का मौका

बैंक से ज्यादा और गारंटीड ब्याज लेने का मौका

मोदी सरकार की तरफ से जारी हो रहे यह फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड बैंक से काफी ज्यादा ब्याज लेने का मौका दे रहे हैं। इस वक्त एसबीआई 2 करोड़ रुपये से कम की 1 व 2 साल की एफडी पर 5.10 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी और 5 से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.40 फीसदी ही दे रही है। वहीं एसबीआई सीनियर सिटीजन 5.60 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक ब्याज दे रही है। ऐसे में फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड सभी के लिए आकर्षक हैं। आइये जानते हैं इन बांड की खूबियां और लेने के नियम और शर्तें।

क्या मैं खरीद सकता हूं यह फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड

क्या मैं खरीद सकता हूं यह फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड

आरबीआई की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, भारत का कोई भी नागरिक, एचयूएफ इसमें निवेश कर ब्याज ले सकता है।

कितना रुपया इसमें कर सकते हैं निवेश

फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड कितने भी रुपये का खरीदा जा सकता है। लेकिन न्यूनतम 1000 रुपये का बॉन्ड खरीदना होगा। इसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है।

कब होगी इस बॉन्ड की मैच्योरिटी

कब होगी इस बॉन्ड की मैच्योरिटी

इस फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड की मैच्योरिटी 7 साल बाद होगी। लेकिन अगर सिनियर सिटिजन्स ने निवेश किया है तो वह बीच में पैसा निकाल सकते हैं। 

बॉन्ड पर जानिए कैसे मिलेगा ब्याज

बॉन्ड पर जानिए कैसे मिलेगा ब्याज

फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड पर 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा, जो साल में दो बार में भुगतान किया जाएगा। पहली बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को मिलेगा। 6 महीने पूरे होते ही ब्याज इन्वेस्टर के अकाउंट में जमा हो जाएगा।

इस ब्याज पर क्या टैक्स लगेगा

इस ब्याज पर क्या टैक्स लगेगा

फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड से मिलने वाले ब्याज की कमाई पर इनकम टैक्स के नियमों के तहत टैक्स भरना होगा। ब्याज आमदनी पर टीडीएस भी काटा जाएगा। 

कैसे खरीद सकते हैं यह बॉन्ड

कैसे खरीद सकते हैं यह बॉन्ड

फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड में अगर कैश में निवेश करना है तो अधिकतम 20 हजार रुपये का बॉन्ड खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर अन्य माध्यमों से निवेश करें तो कितना भी निवेश किया जा सकता है। यह बॉन्ड को किसी भी सरकारी बैंक, आईडीबीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से खरीदा जा सकता है। बॉन्ड को केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही जारी किया जाएगा। 

फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड की खास बातें

फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड की खास बातें

बॉन्ड को सेकेंड्री मार्केट में ट्रेड नहीं किया जा सकता है।

इसका इस्तेमाल लोन उठाने के लिए कोलैट्रल के रूप में भी नहीं किया जा सकता है।
अगर बॉन्ड खरीदने वाला नॉमिनी बना सकता है।
जब तक बॉन्ड खरीदने वाला जिंदा है, यह ट्रांसफर नहीं हो सकता है।
उसकी मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को यह ट्रांसफर हो सकता है।

SBI से डेढ़ गुना ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, जानें FD का ब्याजSBI से डेढ़ गुना ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, जानें FD का ब्याज

English summary

Modi government brought floating rate saving bond, will get more than 7 percent interest

Floating rate saving bonds will be issued from July 1, 2020, with more interest from the bank every 6 months.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X