For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Suzuki : कार से ज्यादा शेयर रहा फायदेमंद, 50000 रु को बना दिया 25 लाख रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, नई दिल्ली में स्थित एक भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसे 1981 में शुरू किया गया था और 2003 तक ये भारत सरकार के स्वामित्व में रही। इस साल फरवरी 2022 तक भारतीय यात्री कार बाजार में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 44.2 प्रतिशत रही। मारुति के पास एक से एक शानदार कार है। पर इसकी कार से ज्यादा इसका शेयर फायदेमंद रहा। इसके शेयर ने निवेशकों को लंबी अवधि में मालामाल बना दिया। आगे जानिए इसके शेयर के बारे में।

एक शेयर खरीदो और Free में पाओ 6 शेयर, इस कंपनी का है ऑफरएक शेयर खरीदो और Free में पाओ 6 शेयर, इस कंपनी का है ऑफर

19 साल का रिटर्न

19 साल का रिटर्न

मारुति का शेयर करीब 19 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 11 जुलाई 2003 को 173.40 रु पर था, जबकि आज यह 8713.20 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 4925 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 49 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 50000 रु 25 लाख रु से अधिक बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

10 साल का रिटर्न

10 साल का रिटर्न

28 सितंबर 2012 को यह शेयर 1349.90 रु पर था, जबकि अब यह 8713.20 रु पर है। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 545.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इससे यानी इसने निवेशकों का पैसा बीते 10 सालों में 5 गुना से अधिक कर दिया और उनके 1 लाख रु 6.45 रु से अधिक बन गए।

1 और 5 साल का रिटर्न

1 और 5 साल का रिटर्न

मारुति सुजुकी के शेयर का एक साल का रिटर्न 18.04 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 9.28 फीसदी रहा है। 2022 में अब तक ये 15.87 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इसके 6 महीनों का रिटर्न 17.15 फीसदी रहा है।

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

मारुति सुजुकी की मार्केट कैपिटल इस समय 2.63 लाख करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9450 रु और इसी अवधि का निचला स्तर 6540 रु रहा है। आज इसका शेयर 59.45 रु या 0.68 फीसदी गिर कर 8713.20 रु पर बंद हुआ। आपको बता दें कि इस समय भी मारुति का शेयर दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके लिए 9900 रु का टार्गेट रखा है।

कारों पर छूट

कारों पर छूट

इस समय मारुति की कारों पर छूट मिल रही है। आप स्विफ्ट 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिजायर पर इस महीने 35,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर अलग से 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। बात करें ईको की तो इसे आप 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आपको 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट भी मिलेगा। सितंबर में ऑल्टो 800 पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही इस कार पर 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। बात करें ऑल्टो के10 की तो इस हैचबैक पर 30,000 रुपये की कुल छूट है।

English summary

Maruti Suzuki Share was more profitable than car made Rs 50000 Rs 25 lakh

Maruti's stock has been a very strong return stock in almost 19 years. The stock stood at Rs 173.40 on BSE on July 11, 2003, while it closed at Rs 8713.20 today.
Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 20:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X