For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई : 1 हफ्ते में हुई सवा लाख करोड़ की कमाई, आपको कितना मिला

|

Market cap of top 10 companies increased by Rs 1.33 lakh crore in 1 week : मुम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों की मार्केट कैप बीते एक हफ्ते में ही 1.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। यानी निवेशकों के निवेश की वैल्यू एक हफ्ते में इतनी बढ़ी है। ऐसे में अगर किसी ने अपने शेयर बेचे होंगे तो उसका यह फायदा बैंक में आ गया होगा, और अगर अपने शेयर नहीं बेचे होंगे तो यह उनके डीमैट खाते में होंगे। इस स्थिति में उनकी बढ़ी हुई वैल्यू दिख रही होगी। अगर आपके पास इन 7 कंपनियों में से किसी के भी शेयर होंगे, तो आपको भी तगड़ फायदा हुआ होगा। आइये जानते हैं कि यह 7 कंपनियां कौन सी हैं।

क्या होती है मार्केट कैप

किसी शेयर मार्केट या अन्य वस्तु की मार्केट कैप को निकालने का तरीका काफी आसान है। शेयर बाजार में कंपनी के जितने भी शेयर या अन्य वस्तुए हैं, उनकी संख्या को एक जगह पर लिखें। इसके बाद शेयर या अन्य वस्तुओं का जो भी रेट हो उससे इन संख्या से गुणा कर दें। अब जो भी संख्या आएगी वह उस कंपनी की मार्केट कैप कहलाएगी।

कमाई: 1 हफ्ते में हुई सवा लाख करोड़ की कमाई, आपको कितना मिला

जानिए शेयर बाजार में कितनी रही तेजी

बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी तेजी दर्ज हुई है। अगर देखा जाए तो बीते 1 हफ्ते में सेंसेक्स 990.51 अंक (1.65 फीसदी) बढ़कर बंद हुआ है।

अब जानिए किन कंपनियों ने कराया है फायदा

मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने ही बीते हफ्ते में सबसे ज्यादा मुनाफा कराया है। बीते हफ्ते रिलायंस की मार्केट कैप 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17.53 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 22,139.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। इसके बाद एसबीआई की मार्केट कैप 20,526.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये हो गई। वहीं टीसीएस की मार्केट कैप 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। इकसे बाद एचडीएफसी लिमिटेड की मार्केट कैप 16,156.04 करोड़ रुपये की बढ़कर 4,52,396.31 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। वहीं आईटीसी की मार्केट कैप 9,861.07 करोड़ रुपये की बढ़कर 4,38,538.73 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। वहीं इनफोसिस की मार्केट कैप 547.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गई।

कमाई: 1 हफ्ते में हुई सवा लाख करोड़ की कमाई, आपको कितना मिला

जानिए किन कंपनियों ने कराया है नुकसान

बीते हफ्ते में आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 1,518.27 करोड़ रुपये कम होकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये हो गई। वहीं एचयूएल की मार्केट कैप 1,186.55 करोड़ रुपये कम होकर 5,92,132.24 करोड़ रुपये बची है। एयरटेल की मार्केट कैप 222.53 करोड़ रुपये कम होकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये बची है।

कमाई: 1 हफ्ते में हुई सवा लाख करोड़ की कमाई, आपको कितना मिला

मार्केट कैप के लिहाज से अब ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस 17.53 लाख करोड़ रुपये
टीसीएस 11,76,860.69 करोड़ रुपये
एचडीएफसी बैंक 8,34,517.67 करोड़ रुपये
इनफोसिस 6,37,023.14 करोड़ रुपये
आईसीआईसीआई बैंक 6,31,314.49 करोड़ रुपये
एचयूएल 5,92,132.24 करोड़ रुपये
एसबीआई 5,29,898.82 करोड़ रुपये
एयरटेल 4,54,182.23 करोड़ रुपये
एचडीएफसी लिमिटेड 4,52,396.31 करोड़ रुपये
आईटीसी 4,38,538.73 करोड़ रुपये

Penny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेटPenny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेट

English summary

Market cap of 7 Sensex companies increased by more than Rs 1 lakh crore last week

The market cap of 7 out of the top 10 companies of the Sensex of the Mumbai Stock Market has increased by Rs 1.33 lakh crore in the last one week. That is, the value of investors' investments has increased so much in a week.
Story first published: Sunday, November 6, 2022, 13:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?