For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lockdown : अचानक पड़े पैसों की जरूरत, तो ये हैं बेस्ट लोन ऑप्शन

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस ने सभी की आर्थिक हालत को प्रभावित किया है। ऐसे में किसी के भी सामने कैश की जरूरत आ सकती है। खास कर तब जब अधिकतर छोटे कारोबार बंद हैं और नौकरीपेशा लोगों की सैलरी काटे जाने की नौबत आ रही है। अगर आपके सामने भी कैश की जरूरत आ जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको लॉकडाउन में पैसों की जरूरत पड़ने पर बेस्ट शॉर्ट टर्म लोन विकल्पों के बारे में बताएंगे। यदि आपको पैसों की जरूरत अभीं नहीं तो अच्छी बात है, मगर फिर भी आपको जरूरत से विकल्पों के बारे में पता और जानकारी होनी चाहिए। आइये जानते हैं ऐसे समय के लिए बेस्ट लोन ऑप्शंस के बारे में।

आसान तरीका है गोल्ड लोन

आसान तरीका है गोल्ड लोन

ऐसे मुश्किल समय में सबसे आसान ऑप्शन है गोल्ड लोन। गोल्ड लोन काफी कारगर है, क्योंकि इसके लिए आपको इनकम प्रूफ आदि नहीं देना होता। जहां तक गोल्ड लोन की ईएमआई की बात है तो इसका शेड्यूल भी आसान होता है। अगर आप गोल्ड लोन पाना चाहते हैं तो आपको एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी) या बैंक के पास गोल्ड जमा करना होगा, जिसकी वैल्यू का 75 फीसदी तक आपको लोन मिल जाएगा। उदाहरण के लिए आपके गोल्ड की वैल्यू 1 लाख रु है तो आपको 75000 तक फटाफट लोन मिल जाएगा।

ये गोल्ड लोन की प्रोसेस :

ये गोल्ड लोन की प्रोसेस :

- गोल्ड लोन देने वाली कंपनी या बैंक में जाएं
- केवाईसी डॉक्युमेंट जमा करें
- वैल्यूएशन के लिए गोल्ड जमा करवाएं
- इसके बाद आपको अधिकतम लोन राशि और स्कीम की डिटेल दी जाएगी
- फिर आप तय कर सकतें हैं कि लोन की कितनी जरूरत है
- लोन कैश या बैंक खाते में लिया जा सकता है

पर्सनल लोन भी है एक विकल्प

पर्सनल लोन भी है एक विकल्प

पर्सनल लोन भी एक अच्छा विकल्प है। मगर ध्यान रहे कि पर्सनल लोन पर ब्याज दर अधित होती है। खास कर अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब तो आपको लोन तो मिल जाएगा मगर ऊंची ब्याज दर पर। दरअसल किसी भी बैंक के सिक्योर्ड लोन के मुकाबले इसकी ब्याज दर अधिक होती है।

क्रेडिट कार्ड पर भी मिलता है लोन

क्रेडिट कार्ड पर भी मिलता है लोन

वैसे क्रेडिट कार्ड पर लोन भी एक ऑप्शन है। यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस पर शॉर्ट-टर्म लोन लिया जा सकता है। मगर यहां आपकी क्रेडिट कार्ड का इतिहास और क्रेडिट लिमिट देखी जाएगी और उसी हिसाब से कोई बैंक आपको लोन देगा। इसमें आपके पास 24 महीनों तक लोन चुकाने का समय होता है।

पीपीएफ पर मिलने वाला लोन

पीपीएफ पर मिलने वाला लोन

पीपीएफ (PPF) एक निवेश माध्यम है। मगर जरूरत पड़ने पर आप इसी पर लोन ले सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि पीपीएफ खाता खुलने के बाद तीसरे साल से आपको लोन लेने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कागजी कार्यवाही होगी, जिसमें आपको पीपीएफ अकाउंट पासबुक और फॉर्म डी जमा करना होगा। इसी तरीके से एफडी पर भी लोन मिलता है।

बिजनेस लोन चाहिए तो ये हैं टॉप 5 ऑप्शनबिजनेस लोन चाहिए तो ये हैं टॉप 5 ऑप्शन

English summary

Lockdown Need for sudden money then this is the best loan option

The easiest option is gold loan. Gold loan is very effective, because you do not have to pay income proof etc. As far as gold loan EMI is concerned, its schedule is also easy.
Story first published: Saturday, April 4, 2020, 17:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X