For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की लिस्ट : इन शेयरों ने 1 महीने पैसा किया डबल से ज्यादा, जानें नाम

|

नई दिल्ली, फरवरी 19। बीते एक माह में ऐसे ढेर सारे शेयर रहे हैं, जिन्होंने निवेशको का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है। ऐसे शेयरों की संख्या 30 है। ऐसे में अगर आप इन शेयर का नाम और उनका रिटर्न जानना चाहें तो यहां पर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। यहां पर हर शेयर का रिटर्न दिया गया है। जैसे वेरिमन ग्लोबल एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी ने करीब 172 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी निवेशक ने आज से 1 माह पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.72 लाख रुपये हो गई होगी। इसी प्रकार आप हर कंपनी के शेयर के रिटर्न से यह जान सकते हैं कि उसमें 1 माह पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस वक्त क्या होगी।
आइये जानते हैं शानदार रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट।

ये हैं पैसा डबल करने वाले टॉप 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले टॉप 5 शेयर

  • वेरिमन ग्लोबल एंटरटेनमेंट का शेयर आज से 1 महीने पहले 60.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 164.10 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 172.59 फीसदी का फायदा कराया है।
  • गुजरात डिस्टिलरीज का शेयर आज से 1 महीने पहले 190.80 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 481.35 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 152.28 फीसदी का फायदा कराया है।
  • मैत्री एंटरप्राइजेज का शेयर आज से 1 महीने पहले 38.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 96.35 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 150.91 फीसदी का फायदा कराया है।
  • सेजल ग्लास का शेयर आज से 1 महीने पहले 47.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 120.05 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 150.89 फीसदी का फायदा कराया है।
  • एआरसी फाइनेंस का शेयर आज से 1 महीने पहले 22.10 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 55.30 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 150.23 फीसदी का फायदा कराया है।
ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

  • कैसर कॉर्पोरेशन का शेयर आज से 1 महीने पहले 5.69 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 14.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 149.56 फीसदी का फायदा कराया है।
  • शांति एजुकेशनल का शेयर आज से 1 महीने पहले 197.30 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 491.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 149.29 फीसदी का फायदा कराया है।
  • आईएसएफ लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 5.93 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 14.78 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 149.24 फीसदी का फायदा कराया है।
  • टाइन एग्रो का शेयर आज से 1 महीने पहले 14.04 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 34.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 148.22 फीसदी का फायदा कराया है।
  • सलेम इरोड इनवेस्टमेंट का शेयर आज से 1 महीने पहले 17.91 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 44.15 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 146.51 फीसदी का फायदा कराया है।
ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

  • बीएलएस इन्फोटेक का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.21 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 2.92 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 141.32 फीसदी का फायदा कराया है।
  • गुजरात क्रेडिट कार्पोरेशन का शेयर आज से 1 महीने पहले 25.53 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 60.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 136.58 फीसदी का फायदा कराया है।
  • आईईएल लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 29.95 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 70.65 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 135.89 फीसदी का फायदा कराया है।
  • खूबसूरत लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 0.93 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 2.15 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 131.18 फीसदी का फायदा कराया है।
  • व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल का शेयर आज से 1 महीने पहले 410.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 945.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 130.01 फीसदी का फायदा कराया है।
ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

  • मैगेलैनिक क्लाउड का शेयर आज से 1 महीने पहले 149.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 340.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 128.32 फीसदी का फायदा कराया है।
  • केआईएफएस फाइनेंशियल सर्विस का शेयर आज से 1 महीने पहले 133.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 304.45 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 128.22 फीसदी का फायदा कराया है।
  • अशोका रिफाइनरी का शेयर आज से 1 महीने पहले 7.21 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 16.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 127.46 फीसदी का फायदा कराया है।
  • श्री वेंकटेश रिफाइनी का शेयर आज से 1 महीने पहले 58.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 131.55 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 126.81 फीसदी का फायदा कराया है।
  • गणेश होल्डिंग का शेयर आज से 1 महीने पहले 18.70 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 42.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 125.67 फीसदी का फायदा कराया है।

तगड़ी कमाई : 1 साल में 1 लाख हो गए 20 लाख रु, जानिए फायदे की बाततगड़ी कमाई : 1 साल में 1 लाख हो गए 20 लाख रु, जानिए फायदे की बात

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

  • किरण सिंटेक्स लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 7.87 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 17.19 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 118.42 फीसदी का फायदा कराया है।
  • एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर आज से 1 महीने पहले 64.05 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 139.30 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 117.49 फीसदी का फायदा कराया है।
  • इनोवेटिव आइडिया का शेयर आज से 1 महीने पहले 7.13 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 15.36 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 115.43 फीसदी का फायदा कराया है।
  • मेगास्टार फूड्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 61.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 131.05 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 114.84 फीसदी का फायदा कराया है।
  • नीलाचल रेफैक्टरीज का शेयर आज से 1 महीने पहले 30.45 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 65.10 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 113.79 फीसदी का फायदा कराया है।

Penny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेटPenny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेट

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले और 5 शेयर

  • महालक्ष्मी रूबटेक का शेयर आज से 1 महीने पहले 69.90 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 148.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 112.95 फीसदी का फायदा कराया है।
  • ईआरपी सॉफ्ट सिस्टम का शेयर आज से 1 महीने पहले 36.55 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 77.05 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 110.81 फीसदी का फायदा कराया है।
  • जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर आज से 1 महीने पहले 123.70 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 259.45 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 109.74 फीसदी का फायदा कराया है।
  • आरएमसी स्विचगियर्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 23.10 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 48.30 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 109.09 फीसदी का फायदा कराया है।
  • वर्ल्डवाइड एल्युमिनियम का शेयर आज से 1 महीने पहले 11.70 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं यह शुक्रवार को यानी अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 24.39 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में 108.46 फीसदी का फायदा कराया है। 

English summary

List of top 30 stocks that doubled money in 1 month

Even after the huge uptick in the stock market, about 30 stocks have more than doubled investors' money in a month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X