For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई वाले शेयर : आज कराया 20 फीसदी तक का मुनाफा

|

नई दिल्ली, फरवरी 3। आज शेयर बाजार में बजट के बाद भी पहली भारी गिरावट का दिन रहा। आज जहां करीब 770.31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है, वहीं 219.80 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन इस भारी गिरावट के बाद भी आज कई शेयरों ने बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाया है। इसमें से कई स्टॉक ने तो 20 फीसदी तक का फायदा करा दिया है। वैसे आज बजट के बाद शेयर बाजार की पहली वीकली एक्सपायरी थी। ऐसे में यह नहीं माना जा सकता है कि यह शेयर बाजार में गिरावट की शुरुआत है। लेकिन आज तो कम से कम भारी गिरावट रही ही है।
आइये जानते हैं आज इस भारी गिरावट के बाद भी भारी मुनाफा करने वाले शेयरों के बारे में।

इन शेयर्स ने कराया आज भारी मुनाफा

इन शेयर्स ने कराया आज भारी मुनाफा

  • रंजीत मेक्ट्रोनिक्स का शेयर आज 5.80 रुपये के स्तर पर खुला और 6.96 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 20.00 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • मास फाइनेंशियल सर्विस का शेयर आज 471.45 रुपये के स्तर पर खुला और 565.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 19.99 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • क्लारा इंडस्ट्रीज का शेयर आज 73.65 रुपये के स्तर पर खुला और 88.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 19.96 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • जीपी पेट्रोलियम का शेयर आज 48.35 रुपये के स्तर पर खुला और 57.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 19.54 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • आरआरआईएल का शेयर आज 13.68 रुपये के स्तर पर खुला और 16.12 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 17.84 फीसदी का मुनाफा कराया है।
इन शेयर में निवेश पर भी हुआ है आज फायदा

इन शेयर में निवेश पर भी हुआ है आज फायदा

  • टाइटेनियम टेन एंटरप्राइजेज का शेयर आज 14.50 रुपये के स्तर पर खुला और 16.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 16.90 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • हिमाद्री स्पेशलिटी का शेयर आज 57.60 रुपये के स्तर पर खुला और 66.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 15.10 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • भाग्यनगर इंडिया का शेयर आज 48.50 रुपये के स्तर पर खुला और 55.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 15.05 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • धानी सर्विसेज का शेयर आज 134.30 रुपये के स्तर पर खुला और 153.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 14.56 फीसदी का मुनाफा कराया है।
  • नलवा संस इन्वेस्टमेन्ट का शेयर आज 1,667.00 रुपये के स्तर पर खुला और 1,874.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज 12.42 फीसदी का मुनाफा कराया है।

कमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्नकमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्न

लेकिन इन शेयरों में आज पैसा डूबा

लेकिन इन शेयरों में आज पैसा डूबा

  • पाइक्सिस फिनवेस्ट का शेयर आज 29.10 रुपये के स्तर पर खुला और अंत में 23.30 रुपये के स्तर पर गिरकर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.93 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • बांसवाड़ा सिंटेक्स का शेयर आज 308.75 रुपये के स्तर पर खुला और अंत में 274.00 रुपये के स्तर पर गिरकर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर ने 11.26 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • एक्टिव क्लोदिंग का शेयर आज 27.05 रुपये के स्तर पर खुला और अंत में 24.35 रुपये के स्तर पर गिरकर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर ने 9.98 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • आरसीएल रिटेल का शेयर आज 8.39 रुपये के स्तर पर खुला और अंत में 7.60 रुपये के स्तर पर गिरकर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर ने 9.42 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • बनारा बियरिंग्स का शेयर आज 14.90 रुपये के स्तर पर खुला और अंत में 13.70 रुपये के स्तर पर गिरकर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर ने 8.05 फीसदी का नुकसान कराया है।

English summary

List of stocks that have gained up to 20 percent on 3 February

Today was a day of huge decline in the stock market, but many stocks have given returns of up to 20 percent.
Story first published: Thursday, February 3, 2022, 16:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X