For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : 1 महीने में इन ढेर शेयर ने पैसा कर दिया डबल से ज्यादा, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, जनवरी 16। शेयर बाजार इन दिनों काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। यही कारण है कि कई शेयरों ने निवेशकों का पैसा 1 महीने में ही दोगुने से ज्यादा तक कर दिया है। हम यहां पर आपको उन शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों का पैसा 1 माह में डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने इन शेयरों में आज से 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2.5 लाख रुपये से लेकर 2.88 लाख रुपये तक हो गया होता। अगर आप भी इस शेयर के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर इस बात की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आइये पहले जानते हैं उन 2 शेयरों के बारे में जिन्होंने निवेशकों को सबसे कम फायदा कराया है। इसके बाद जानिए सबसे ज्यादा फायदा कराने वाले शेयरों के बारे में।

पहले जानिए 150 फीसदी का रिटर्न देने वाले 2 शेयर के बारे में

मानकसिया कोटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 20.25 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 50.95 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 151.60 फीसदी का लाभ कराया है।
बीसीएल एंटरप्राइजेज का शेयर आज से 1 महीने पहले 11.25 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 28.20 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 150.67 फीसदी का लाभ कराया है।

आगे जानिए उन शेयरों के बारे में जिन्होंने इस 2 शेयरों से भी ज्यादा का मुनाफा कराया है।

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले टॉप 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले टॉप 5 शेयर

  • एके स्पिनटेक्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 23.45 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 66.65 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 184.22 फीसदी का लाभ कराया है।
  • सचेत मेटल्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 16.95 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 47.55 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 180.53 फीसदी का लाभ कराया है।
  • रटोंशा इंटल का शेयर आज से 1 महीने पहले 125.75 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 332.70 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 164.57 फीसदी का लाभ कराया है।
  • बनास फाइनेंस का शेयर आज से 1 महीने पहले 43.50 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 114.65 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 163.56 फीसदी का लाभ कराया है।
  • इंडिया फिनसेक लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 19.03 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 50.05 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 163.01 फीसदी का लाभ कराया है।
ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

  • कटारे स्पिनिंग मिल्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 26.05 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 68.50 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.96 फीसदी का लाभ कराया है।
  • जोडेक इनर्जी का शेयर आज से 1 महीने पहले 37.10 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 97.55 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.94 फीसदी का लाभ कराया है।
  • सनसिटी सिंथेटिक का शेयर आज से 1 महीने पहले 6.06 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 15.92 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.71 फीसदी का लाभ कराया है।
  • टाइन एग्रो का शेयर आज से 1 महीने पहले 4.20 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 11.03 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.62 फीसदी का लाभ कराया है।
  • बेजिटेबल्स प्रोडक्ट का शेयर आज से 1 महीने पहले 15.06 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 39.55 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.62 फीसदी का लाभ कराया है।
ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

  • सिटीजन इन्फोलाइन का शेयर आज से 1 महीने पहले 6.25 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 16.41 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.56 फीसदी का लाभ कराया है।
  • बॉम्बे वायर का शेयर आज से 1 महीने पहले 36.40 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 95.45 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.23 फीसदी का लाभ कराया है।
  • इनर्जी ग्लोबल का शेयर आज से 1 महीने पहले 13.30 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 34.85 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 162.03 फीसदी का लाभ कराया है।
  • कोरल न्यूजप्रिंट का शेयर आज से 1 महीने पहले 5.34 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 13.99 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 161.99 फीसदी का लाभ कराया है।
  • स्टरलाइट कंपोनेंट का शेयर आज से 1 महीने पहले 4.75 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 12.44 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 161.89 फीसदी का लाभ कराया है।
ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

  • मिवेन मशीन टूल्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 4.78 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 12.51 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 161.72 फीसदी का लाभ कराया है।
  • विसागर फाइनेंशियल का शेयर आज से 1 महीने पहले 5.19 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 13.57 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 161.46 फीसदी का लाभ कराया है।
  • ओमनी एक्स सॉफ्टवेयर का शेयर आज से 1 महीने पहले 3.33 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 8.70 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 161.26 फीसदी का लाभ कराया है।
  • मैत्री एंटरप्राइजेज का शेयर आज से 1 महीने पहले 11.58 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 30.20 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 160.79 फीसदी का लाभ कराया है।
  • प्रशांति इनवेस्टमेंट का शेयर आज से 1 महीने पहले 8.65 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 22.41 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 159.08 फीसदी का लाभ कराया है।

करोड़पति : सिंगल निवेश में बना दिया अमीर, कभी रेट था 28 रुपयेकरोड़पति : सिंगल निवेश में बना दिया अमीर, कभी रेट था 28 रुपये

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

  • पेसेफिक इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.66 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 4.27 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 157.23 फीसदी का लाभ कराया है।
  • एसीडिरी का शेयर आज से 1 महीने पहले 16.37 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 42.10 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 157.18 फीसदी का लाभ कराया है।
  • वीएसएफ प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 23.60 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 60.65 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 156.99 फीसदी का लाभ कराया है।
  • वेलन होटल्स का शेयर आज से 1 महीने पहले 4.30 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 11.03 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 156.51 फीसदी का लाभ कराया है।
  • साधना नाइट्रोजन का शेयर आज से 1 महीने पहले 43.50 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 111.35 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 155.98 फीसदी का लाभ कराया है।

पैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों मेंपैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों में

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

ये हैं सबसे ज्यादा फायदा करने वाले और 5 शेयर

  • केआईएफएस फाइनेंशियल का शेयर आज से 1 महीने पहले 40.90 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 104.60 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 155.75 फीसदी का लाभ कराया है।
  • बीयू ओवरसीज का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.28 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 3.25 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 153.91 फीसदी का लाभ कराया है।
  • आदर्श प्लांट का शेयर आज से 1 महीने पहले 10.15 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 25.65 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 152.71 फीसदी का लाभ कराया है।
  • महावीर इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.38 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 3.48 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 152.17 फीसदी का लाभ कराया है।
  • एमरावर्ल्ड एग्रीको लिमिटेड का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.12 रुपये के स्तर पर था। इस शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 2.82 रुपये हो गया। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 151.79 फीसदी का लाभ कराया है।

English summary

List of stocks that doubling investors money in 1 month investment tips In Hindi

A lot of stocks have given returns ranging from 150 percent to 184 percent in the last one month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X