For Daily Alerts
गजब : Sensex में भारी गिरावट के बीच इन शेयरों ने कराई आज मोटी कमाई, जानिए नाम और रेट
|
नई दिल्ली, जनवरी 27। आज शेयर में फिर भारी गिरावट का दिन रहा। एक समय पर सेंसेक्स में करीब 1300 अंक की गिरावट आ चुकी थी, लेकिन अंत में यह 581.21 अंक की गिरावट के साथ 57276.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 167.80 अंक की गिरावट के साथ 17110.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन इस शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के बाद भी कई शेयर चैंपियन साबित हुए हैं। इन शेयरों में से कई ने तो आज 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। आइये जानते हैं वह शेयर कौन से हैं और उनका रेट और रिटर्न आज क्या रहा है।

ये हैं आज सबसे ज्यादा फायदा कराने वाले टॉप 5 शेयर
- सुखजीत स्टार्च का शेयर आज 353.90 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 424.65 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.99 फीसदी का फायदा कराया है।
- टीवी18 ब्रॉडकास्ट का शेयर आज 48.70 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 58.40 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.92 फीसदी का फायदा कराया है।
- एटम वाल्व का शेयर आज 45.00 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 53.95 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.89 फीसदी का फायदा कराया है।
- अंबिका अगरबत्ती का शेयर आज 34.20 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 41.00 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.88 फीसदी का फायदा कराया है।
- जॉइंटेका एजूकेशन का शेयर आज 17.30 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 20.70 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.65 फीसदी का फायदा कराया है।

इन शेयरों ने भी आज जमकर मुनाफा कराया
- एमके ग्लोबल फाइनेंस का शेयर आज 108.10 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 129.20 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 19.52 फीसदी का फायदा कराया है।
- थायरोकेयर टेक का शेयर आज 907.10 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 1,059.45 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 16.80 फीसदी का फायदा कराया है।
- पुंज अल्कलाइज का शेयर आज 69.25 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 80.15 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 15.74 फीसदी का फायदा कराया है।
- वांता बायोसाइंस का शेयर आज 145.20 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 166.00 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 14.33 फीसदी का फायदा कराया है।
- गुजरात अम्बूजा एक्सपोर्ट का शेयर आज 189.35 रुपये के स्तर पर खुला और शेयर बाजार की बंदी पर इसका रेट 216.15 रुपये हो गया। इस प्रकार आज इस शेयर ने 14.15 फीसदी का फायदा कराया है।
पैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों में

इन शेयरों ने आज कराया बहुत ही ज्यादा नुकसान
- लुडलो जूट का शेयर आज 108.35 रुपये के रेट पर खुला, लेकिन अंत में यह 87.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज एक दिन में ही 19.24 फीसदी का नुकसान करा दिया है।
- टोरेंट फार्मा का शेयर आज 3,160.55 रुपये के रेट पर खुला, लेकिन अंत में यह 2,689.10 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज एक दिन में ही 14.92 फीसदी का नुकसान करा दिया है।
- एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर आज 127.80 रुपये के रेट पर खुला, लेकिन अंत में यह 112.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज एक दिन में ही 11.70 फीसदी का नुकसान करा दिया है।
- कैप्टन पाइप्स लिमिटेड का शेयर आज 64.70 रुपये के रेट पर खुला, लेकिन अंत में यह 57.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज एक दिन में ही 11.13 फीसदी का नुकसान करा दिया है।
- थंगमयिल ज्वेलर का शेयर आज 1,347.55 रुपये के रेट पर खुला, लेकिन अंत में यह 1,205.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने आज एक दिन में ही 10.52 फीसदी का नुकसान करा दिया है।
English summary
List of stocks giving good returns amidst huge fall in stock market on 27th January
Story first published: Thursday, January 27, 2022, 16:27 [IST]