For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़पति : इन 5 शेयरों ने 1 साल में बना दिया अमीर

|

नई दिल्ली, फरवरी 9। शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक शेयर हैं। ऐसे में अगर आपके पास सही शेयर चुनने की क्षमता है, तो एक साल में करोड़पति बना जा सकता है। शेयर बाजार ऐसे मौके रोज देता है। ऐसे में जरूरी है कि सही शेयर को चुनने की क्षमता हासिल की जाए, या किसी अच्छे वित्तीय सलाहकर की मदद ली जाए। यहां पर हम आपको 5 ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एक साल में ही निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इनमें से कई शेयरों का रेट तो 1 रुपये के आसपास था, और उन शेयरों का रेट कई सौ रुपये है।
अगर आप ऐसे शेयरों की जानकारी चाहते हैं यहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें इन शेयरों का एक साल पहले का रेट और आज का रेट बताया जा रहा है। इसके अलावा इन शेयरों ने 1 साल में कितने फीसदी का रिटर्न दिया है, यह भी बताया जा रहा है। आइये लेते हैं पूरी जानकारी।

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 4 करोड़ रुपये

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 4 करोड़ रुपये

आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग का शेयर अब 612.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 1.55 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 610.75 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 39403.23 फीसदी का होता है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू अब 3.94 करोड़ रुपये होगी।

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 3 करोड़ रुपये

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 3 करोड़ रुपये

युकेन इंडिया का शेयर अब 578.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 1.88 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 576.33 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 30737.33 फीसदी का होता है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू अब 3.07 करोड़ रुपये होगी।

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 2 करोड़ रुपये

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 2 करोड़ रुपये

इक्विप सोशल का शेयर अब 87.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 0.40 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 87.20 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 21800.00 फीसदी का होता है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू अब 2.18 करोड़ रुपये होगी।

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 2 करोड़ रुपये

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 2 करोड़ रुपये

गरवारे हाई-टेक का शेयर अब 836.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 4.90 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 831.50 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 16969.39 फीसदी का होता है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू अब 1.69 करोड़ रुपये होगी।

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 1 करोड़ रुपये

इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया करीब 1 करोड़ रुपये

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का शेयर अब 111.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 1.00 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 110.85 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 11085.00 फीसदी का होता है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू अब 1.10 करोड़ रुपये होगी।

आइये जानते हैं अच्छा रिटर्न देने वाले 5 और शेयर के बारे में। 

पैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों मेंपैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों में

ये हैं 1 साल में अच्छा रिटर्न देने वाले 5 और शेयर

ये हैं 1 साल में अच्छा रिटर्न देने वाले 5 और शेयर

  1. एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग का शेयर अब 156.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 2.05 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 154.70 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 7546.34 फीसदी का होता है।
  2. दिग्जाम का शेयर अब 218.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 3.60 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 214.85 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 5968.06 फीसदी का होता है।
  3. धर्मसी मोरारजी कैमिकल का शेयर अब 359.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 11.63 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 347.87 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 2990.26 फीसदी का होता है।
  4. सेजल ग्लास का शेयर अब 85.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 2.80 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 82.45 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 2944.64 फीसदी का होता है।
  5. गणेश बेंजोप्लास्ट का शेयर अब 99.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 3.30 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 1 साल में 96.35 रुपये का फायदा हुआ है। अगर प्रतिशत में यह फायदा जानना चाहें तो यह 2919.70 फीसदी का होता है।

English summary

List of shares making Rs 1 lakh to Rs 1 crore in 1 year Investment In Hindi Share In Hindi

There are 5 such stocks in the stock market, which have made an investment of Rs 1 lakh to more than Rs 1 crore in 1 year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X