For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शानदार शेयर : 1 साल में बना दिया अमीर, कभी रेट था 1 रु से कम

|

नई दिल्ली, जनवरी 16। अभी अभी साल बीता है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहें कि वो कौन से शेयर हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है, तो यह जानना काफी रोचक है। कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में कुछ हजार के निवेश को ही करोड़ रुपये में बदल दिया है। अगर आप यह जानना चाहते हैं, तो यहां पर उन शेयरों की पूरी लिस्ट जानी जा सकती है।

जानिए कैसे बनाया शेयरों ने करोड़पति

अगर किसी ने शेयर ने 10,000 फीसदी का रिटर्न दिया हो तो यह 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये बना देता है। यहां पर शेयरों का एक साल का रिटर्न दिया जा रहा है। आप रिटर्न के इस प्रतिशत से यह जान सकते हैं कि अगर इन शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया जाता तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती।

आइये जानते हैं कि यह कैसे जानें

सबसे पहले जानिए किस शेयर ने बीते साल में सबसे अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम है आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग। आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 687.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। यह शेयर एक साल पहले करीब 1.55 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने हर शेयर पर 1 साल में 686.05 रुपये की कमाई कराई है। अगर प्रतिशत में जानना चाहें तो यह 44261.29 फीसदी का मुनाफा है। इस प्रकार आप जान सकते हैं कि अगर इस शेयर में किसी ने आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू करीब 4.4 करोड़ रुपये की होती। यानी केवल 25,000 रुपये का निवेश भी आपको करोड़पति बना सकता था, क्यों कि इस निवेश की वैल्यू भी करीब 1.1 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा ही होती।

आइये अब जानते हैं अन्य अच्छे शेयर कौन से हैं।

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले पहले 4 शेयर

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले पहले 4 शेयर

  • युकेन इंडिया का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 595.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.88 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 593.13 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 31633.33 फीसदी का होता है।
  • इक्विप सोशल का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 99.90 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 0.45 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 99.45 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 22100.00 फीसदी का होता है।
  • डीसीएम श्रीराम का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर इंडस्ट्रीज 100.55 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.00 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 99.55 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 9955.00 फीसदी का होता है।
  • दिग्जाम का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 295.90 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 4.65 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 291.25 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 6263.44 फीसदी का होता है।
ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

  • एक्सप्रो इंडिया का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 1228.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 37.20 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 1191.65 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 3203.36 फीसदी का होता है।
  • एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 68.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 2.20 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 66.40 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 3018.18 फीसदी का होता है।
  • उदयपुर सीमेंट वर्क्स का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 38.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.25 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 37.35 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2988.00 फीसदी का होता है।
  • धर्मसी मोरारजी कैमिकल का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 358.30 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 11.63 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 346.67 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2979.94 फीसदी का होता है।
ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

  • एलसीसी इन्फोटेक का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 7.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 0.25 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 7.35 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2940.00 फीसदी का होता है।
  • गणेश बेंजोप्लास्ट का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 99.75 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 3.30 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 96.45 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2922.73 फीसदी का होता है।
  • ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 182.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 6.28 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 176.57 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2811.62 फीसदी का होता है।

Penny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेटPenny Stock ने बनाया करोड़पति, 2 रुपये था रेट

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

  • रोहित फेरो-टेक का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 51.75 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.95 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 49.80 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2553.85 फीसदी का होता है।
  • एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 31.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.25 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 30.35 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2428.00 फीसदी का होता है।
  • लॉयड्स स्टील्स का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 23.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 0.95 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 22.65 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2384.21 फीसदी का होता है।
  • पसुपति एक्रिलॉन का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 50.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 2.05 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 47.95 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2339.02 फीसदी का होता है।

कमाल : 50 पैसे वाले इस शेयर ने कराई 1 करोड़ रुपये की कमाईकमाल : 50 पैसे वाले इस शेयर ने कराई 1 करोड़ रुपये की कमाई

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले और 4 शेयर

  • एमपीएस इंफोटेक्निक का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 1.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 0.05 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 1.15 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2300.00 फीसदी का होता है।
  • टाटा टेलीसर्विस (महाराष्ट्रा) का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 248.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 10.75 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 238.10 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2214.88 फीसदी का होता है।
  • ऑटोमोट स्टाम्प का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 793.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 35.35 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 758.15 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 2144.70 फीसदी का होता है।
  • एसएबी इवेंट का शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 20.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 1 साल पहले करीब 1.15 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने बीते साल हर शेयर पर करीब 18.85 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा रिटर्न के रूप में जानना चाहें तो यह करीब 1639.13 फीसदी का होता है।

English summary

List of shares making Rs 1 lakh to more than Rs 1 crore in a year Investment Tips

Due to the boom in the stock market last year, many stocks have made an investment of Rs 1 lakh up to Rs 4 crore.
Story first published: Sunday, January 16, 2022, 17:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X