For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमीर बनाने वाले Share, 1 माह में पैसा किया डबल

|

List of stocks that double money in 1 month : बीते हफ्ते शेयर बाजार ने अपना लाइफटाइल हाई बनाया है। शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर आने के दौरान कई शेयरों में भारी तेजी दर्ज हुई है। अगर देखा जाए तो बीते 1 माह में करीब 1 दर्जन शेयरों ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा तक कर दिया है। इसमें से कई शेयर तो काफी अनजान शेयर थे। यानी अगर जिन लोगों ने इन सस्ते शेयरों में 1 माह के दौरान निवेश किया होगा, उनको पैसा डबल से ज्यादा हो गया है। इन शेयरों की लिस्ट पर नजर डालने पर कई जानकारी भी मिल सकती है। आइये जनते हैं कि यह शेयर किस रेट से बढ़कर कहां पहुंच गए। इसके अलावा किस शेयर ने कितना रिटर्न 1 माह के दौरान दिया है।

ये हैं पैसा डबल करने वाले टॉप 5 शेयर

ये हैं पैसा डबल करने वाले टॉप 5 शेयर

  • टेलीसिस इंफो इन्फ्रा के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 7.68 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 22.16 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 188.54 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 90.00 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 242.05 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 168.94 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • एसबीईसी सिस्टम के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 8.99 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 22.57 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 151.06 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • वेल्टरमैन इंटरनेशनल के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 28.83 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 72.05 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 149.91 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • मुनोथ फाइनेंशियल के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 29.00 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 72.45 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 149.83 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
इन शेयरों ने भी पैसा 1 माह में किया है डबल

इन शेयरों ने भी पैसा 1 माह में किया है डबल

  • यूनिमोड ओवरसीज के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 24.42 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 58.10 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 137.92 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 249.50 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 569.80 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 128.38 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • लेरथाई फाइनेंस के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 275.10 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 608.90 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 121.34 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • ग्लोबल कैपिटल मार्क के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 12.81 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 26.90 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 109.99 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।

कमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रुपये, जानिए डिटेलकमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रुपये, जानिए डिटेल

इन शेयरों ने भी पैसा 1 माह में किया है डबल

इन शेयरों ने भी पैसा 1 माह में किया है डबल

  • मिनोल्टा फाइनेंस के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 3.71 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 7.65 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 106.20 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • कृष्णा वेंचर्स लिमिटेड के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 58.70 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 120.85 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 105.88 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • जगसनपाल फाइनेंस के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 2.41 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 4.92 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 104.15 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।
  • कामधेनु इस्पात के शेयर का रेट आज से 1 माह पहले 132.05 रुपये का था। वहीं इस शेयर का रेट शुक्रवार को 267.40 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में 102.50 प्रतिशत का फायदा करा दिया है।

नोट : इन शेयरों का बीते 1 माह का यह प्रदर्शन कैसा रहा है, यहां पर यही जानकारी दी जा रही है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

List of 1 dozen stocks that double money in 1 month Money doubler stocks In Hindi

Sensex and Nifty have made their lifetime high in the last few days. In this boom, many stocks have doubled the money of the investors.
Story first published: Sunday, November 27, 2022, 11:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X