For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC की दमदार पॉलिसी, तीन गुना मिलेगा पैसा, डेली सिर्फ 133 रु करने होंगे जमा

|
LIC : इस पॉलिसी में तीन गुना मिलेगा पैसा

LIC SIIP Plan : आज के समय में आपके सामने निवेश के कई ऑप्शन हैं। निवेश के साथ साथ बीमा के भी कई विकल्प आपके सामने हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑप्शन भी होते हैं, जिनमें आपको निवेश और बीमा दोनों का फायदा मिलता है। देश की सबसे बड़ी बीमा और सरकारी कंपनी है एलआईसी। एलआईसी कई पॉलिसी पेश करती है, जिनमें बीमा के साथ साथ निवेश का भी फायदा मिलता है। एलआईसी की पॉलिसियों में बहुत से लोग निवेश करते हैं। यदि आप एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां इसकी एक पॉलिसी की जानकारी देंगे, जिसमें कई बेनेफिट मिलते हैं।

LIC की कमान प्राइवेट हाथों में देगी सरकार, पॉलिसीधारकों पर क्या पड़ेगा असर, जानिएLIC की कमान प्राइवेट हाथों में देगी सरकार, पॉलिसीधारकों पर क्या पड़ेगा असर, जानिए

जानिए पॉलिसी की डिटेल

जानिए पॉलिसी की डिटेल

एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें आपको बीमा की सुरक्षा के साथ ही लंबी अवधि में निवेश का फायदा भी मिलेगा। एलआईसी की इस पॉलिसी में कोई भी निवेश कर सकता है। अगर आपका भी मन इस पॉलिसी में पैसा लगाने का है तो बता दें कि इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान। ये एक सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान (एसआईआईपी) प्लान है।

कितना निवेश करना होगा

कितना निवेश करना होगा

इस बीमा योजना में आपको 40 हजार रुपये सालाना का निवेश करना होगा। ये निवेश आपको 21 सालों तक करना होगा। इसके बाद 21 साल की मैच्योरिटी अवधि पर आपको तीन गुना पैसा दिया जाएगा।

कैसे करें प्रीमियम जमा
एलआईसी के इस एसआईआईपी प्‍लान में आपको 21 साल तक प्रीमियम जमा कराना होगा। जहां तक प्रीमियम जमा करने की बात है तो आप ये काम चाहें तो मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी कर सकते हैं। यदि आप सालाना विकल्प चुनते हैं तो उस स्थिति में आपका सालाना प्रीमियम 40 हजार रुपये होगा।

जानिए छमाही, तिमाही और मासिक प्रीमियम

जानिए छमाही, तिमाही और मासिक प्रीमियम

इस पॉलिसी में यदि आप सालानाा प्रीमियम भरें तो आप फायदे में रहेंगे। क्योंकि छमाही विकल्‍प में आपका प्रीमियम 22000 रु होगा, जो कि साल का 44000 रु हो जाएगा। इसी तरह तिमाही आधार पर प्रीमियम जमा कराया जाए तो यह 12 हजार रुपये होगा। वहीं मासिक आधार पर प्रीमियम राशि 4000 रु होगी। एक और अहम बात यह है कि ये पॉलिसी ग्रेस प्रीरियड के साथ आती है। यानी यदि आप प्रीमियम जमा कराने में लेट हो जाएं तो आपको अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

ऐसे पाएं तीन गुना फायदा

ऐसे पाएं तीन गुना फायदा

मान लीजिए आप मासिक प्लान चुनते हैं तो आपका प्रीमियम होगा 4000 रुपये महीना। आप डेली अपने पास 133 रु जमा कर सकते हैं और हर महीने 4000 रु जमा कर सकते हैं। इस तरह 21 सालों में आपकी कुल जमा राशि हो जाएगी 10,08,000 रुपये। पर 21 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे। ये जमा किए पैसों की तुलना में तीन गुना से ज्‍यादा है। इस पॉलिसी में निवेशकों को 4,80,000 का इंश्‍योरेंस कवर भी मिलता है।

कैसे करें अप्लाई
इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो किसी भी एलआईसी ऑफिस जाएं। ऑनलाइन के लिए आप एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां से डायरेक्ट अप्लाई किया जा सकता है।

English summary

LIC SIIP Plan you will get three times the money have to deposit only Rs 133 daily

LIC has such a policy, in which you will get the benefit of long-term investment along with the security of insurance. Anyone can invest in this policy of LIC.
Story first published: Monday, December 12, 2022, 15:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X