For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : सालाना मिलेंगे 61250 रु, सिर्फ एक बार करना होगा निवेश, जानिए कितना

|

नई दिल्ली, 18 अगस्त। रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। रिटायरमेंट लाइफ के लिए बेहतर होगा कि आप अपना इंतजाम खुद करें और किसी के भरोसे न रहें। जो लोग जॉब करते हैं उनमें लगभग सभी को ईपीएफओ की स्कीम का फायदा मिलता है। उनका पैसा जुड़ता रहता है। मगर जिन लोगों की जॉब न हो उनका क्या। या जो लोग ईपीएफ के अलावा कुछ और इंतजाम नहीं करते क्या वे सिर्फ पीएफ की रकम से बुढ़ापा काट सकते हैं। इसलिए इन दोनों ही तरह के लोगों को अलग से प्लानिंग, निवेश और बचत करनी चाहिए। अगर आप किसी अच्छी स्कीम के माध्यम से रेगुलर मासिक पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं तो एलआईसी की एक योजना आपके काफी काम आ सकती है। जानिए इस स्कीम की डिटेल।

LIC : इस पॉलिसी से मिलेगा 17 लाख रुपये, 233 रु से करें शुरुआतLIC : इस पॉलिसी से मिलेगा 17 लाख रुपये, 233 रु से करें शुरुआत

ये है एलआईसी की स्कीम

ये है एलआईसी की स्कीम

हम यहां बात करने जा रहे हैं एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी की। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप एक बार पैसा देकर हर महीने पेंशन पा सकते हैं। दूसरी अहम बात यह है कि आपको ये पेंशन तुरंत मिलनी शुरू हो जाएगी। देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी की यह स्कीम हर किसी के लिए फिट बैठती है, क्योंकि पेंशन जीवन भर चालू रहेगी।

कितना करना होगा निवेश

कितना करना होगा निवेश

आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी स्कीम में यदि आप तुरंत पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको एक साथ 10.18 लाख रु का निवेश करना होगा। इतना निवेश करने के बाद आपको हर महीने 4946 रु या सालाना 61250 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। आप चाहें तो तिमाही आधार पर 14925 रु या छमाही आधार पर 30125 रु की पेंशन ले सकते हैं।

जानिए स्कीम का गुणा-गणित

जानिए स्कीम का गुणा-गणित

अगर आपका इरादा इस स्कीम में निवेश का है तो पहले गुणा-गणित समझ लीजिए। मान लीजिए कि कोई 40 वर्षीय व्यक्ति इस स्कीम में एक साथ 10.18 लाख रु का निवेश करता है तो उसे 10 लाख रु का सम एश्योर्ड मिलेगा। स्कीम के 10 ऑप्शनों में से उसे हर महीने पेंशन वाला ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद उसे तुरंत ही अपने अकाउंट में पेंशन मिलने लगेगी।

स्कीम की शर्तें जानिए

स्कीम की शर्तें जानिए

इस स्कीम में कोई भी भारतीय, जिसकी आयु 30 से 85 साल तक हो, निवेश कर सकता है। आप चाहें तो वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन ले सकते हैं। साथ ही पॉलिसी की तारीख से 3 महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलेगी। अच्छी बात यह है कि किसी परिवार के दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्युटी भी ले सकते हैं। कम से कम पेंशन सालाना 12 हजार रुपये है। इसके लिए न्यूनतम एक लाख रुपये का निवेश करना होगा और वो भी एक बार में। अधिकतम आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।

कब तक मिलेगा पेंशन का पैसा

कब तक मिलेगा पेंशन का पैसा

इस योजना के तहत जब तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है उसे पेंशन मिलती रहती है। पॉलिसीधारक की मृत्यु पर पेंशन मिलना बंद हो जाती है। आपको जो पेंशन मिलेगी, उस पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स लगेगा।

English summary

LIC Rs 61250 will be available annually will have to invest only once know how much

After investing you will start getting pension of Rs 4946 every month or Rs 61250 annually. If you want, you can take a pension of Rs 14925 on quarterly basis or Rs 30125 on half yearly basis.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X