For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : 15 जुलाई तक खुल सकती है शेयरों की किस्मत, जानिए क्या होने जा रहा

|

नई दिल्ली, जुलाई 3। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में इसकी लिस्टिंग के दिन से ही ग्रहण लगा हुआ है। 949 रुपये से गिरकर यह 700 रुपये से नीचे आ चुका है। पहले लोगों ने एलआईसी के शेयर के रेट की एवरेजिंग करने की भी कोशिश की। लेकिन रेट में भारी गिरावट के कारण अब लोगों ने यह कोशिश भी छोड़ दी है। लेकिन अब अचानक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बड़ी जानकारी के बाद एलआईसी के शेयरों के रे को पंख लग सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

 

एलआईसी की नई एम्बेडेड वैल्यू का खुलासा होने जा रहा

एलआईसी की नई एम्बेडेड वैल्यू का खुलासा होने जा रहा

एलआईसी सहित सभी बीमा कंपनियों की हैसियत जानने का सबसे महत्वपूर्ण मानक एम्बेडेड वैल्यू होता है। जिस बीमा कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू जितनी ज्यादा होगी, वहीं कंपनी ज्यादा अच्छी मानी जाती है। वहीं एलआईसी अपनी एम्बेडेड वैल्यू की समीक्षा कर रही है। उम्मीद है कि नई एम्बेडेड वैल्यू की घोषणा 15 जुलाई 2022 तक कर दी जाए।

जानिए अभी कितना है एलआईसी की एम्बेडेड वैल्यू
 

जानिए अभी कितना है एलआईसी की एम्बेडेड वैल्यू

एलआईसी की एम्बेडेड वैल्यू इस वक्त 5.40 लाख करोड़ रुपये है। एलआईसी की यह एम्बेडेड वैल्यू 30 सितंबर 2021 की है। इस बात की जानकारी मिलीमैन एडवाइजर्स ने जारी की थी। इसके बाद अब एलआईसी अपनी लेटेस्ट एम्बेडेड वैल्यू की घोषणा करने जा रही है। अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है। एलआईसी के अनुसार वह 15 जुलाई 2022 तक अपनी नई एम्बेडेड वैल्यू का खुलासा कर देगी।

LIC : जानिए 12000 रु की पेंशन के लिए कितना देनी होगी किस्तLIC : जानिए 12000 रु की पेंशन के लिए कितना देनी होगी किस्त

जानिए क्या होती है एम्बेडेड वैल्यू

जानिए क्या होती है एम्बेडेड वैल्यू

आमतौर पद दुनियाभर में किसी भी बीमा कंपनी की हैसियत जानने के लिए एम्बेडेड वैल्यू का सहारा लिया जाता है। हालांकि इसकी गणना का तरीका काफी पेचीदा है। इसकी गणना के लिए कंपनी की पूंजी और सरप्लस की नेट आसेट वैल्यू में बीमा कंपनी की भविष्य के लाभों की वर्तमान वैल्यू में जोड़ने के बाद की जाती है।

English summary

LIC may declare its latest embedded value by 15 July 2022

The most important parameter to know the status of all insurance companies including LIC is the embedded value. The higher the embedded value of the insurance company, the better the company is considered.
Story first published: Sunday, July 3, 2022, 11:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X