LIC : रोज सिर्फ 28 रु जमा करने पर मिलेंगे 26 लाख रु, जानिए पूरी स्कीम
नयी दिल्ली। निवेश के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। शेयर मार्केट के अलावा आप म्यूचुअल फंड, एफडी, बॉन्ड, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं या सोने में निवेश कर सकते हैं। कम लोग जानते हैं कि एलआईसी के पास निवेश करने लायक बीमा योजनाएं भी हैं। वैसे तो एलआईसी एक बीमा कंपनी है, मगर इसके पास कई पेंशन और निवेश योजनाएं हैं। हालांकि ये निवेश योजना बीमा पॉलिसी है, जिसका बेनेफिट पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में उसके परिवार को मिलता है। जिस योजना के बारे में हम बात करने जा रहे हैं उसकी खास बात ये है कि आप बेहद कम पैसा जमा करके एक निश्चित समय मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी
हम बात कर रहे हैं एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी की। इस पॉलिसी में आप रोज सिर्फ 28-28 रु जमा करके 26 लाख रु पा सकते हैं। ये पैसा मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को मिलेगा। यदि पॉलिसी अवधि में उसकी मृत्यु हो जाए तो बीमा राशि बीमाधारक के परिवार को दी जाएगी। एक और खास बात ये है कि इस पॉलिसी में 100 साल की आयु तक कवर मिलेगा। एलआईसी के पास कई पेंशन स्कीमें हैं। इन स्कीमों में आपको सिर्फ 1 प्रीमियम देना होगा, जिसके बाद आपको तुरंत हजारों रू की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल यहां हम बात करेंगे एलआईसी उमंग स्कीम की।

कौन कर सकता है निवेश
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी को 90 दिन से 55 साल तक की आयु का कोई भी ले सकता है। प्रीमियम पेइंग टर्म यानी पीपीटी की बात करें तो इस पॉलिसी में ये 15, 20, 25 और 30 साल के लिए तय है। ये वो अवधि होती है, जिसके लिए पॉलिसीधारक को प्रीमियम देना होता है। इसी पॉलिसी में रोज 28 रुपये का निवेश करके 26,16,250 रुपये का फंड बना सकते हैं।

ऐसे पाएं डेली 28 रु से 26 लाख रु
यदि आपकी उम्र 20 वर्ष हो और आप 25 साल का पीपीटी चुनें तो आपको कुल 2,58,752 रु का प्रीमियम अदा करना होगा। इस अवधि के दौरान आपका रोजाना का निवेश सिर्फ 28 रुपये रहेगा, जबकि मिलने वाला कुल रिटर्न 26,16,250 रु होगा। दूसरी बात ये है कि यदि आप 25 साल तक प्रीमियम भरें तो 45 साल की आयु से आपको कुल प्रीमियम का 8 फीसदी रिटर्न जिंदगी भर हर साल मिलेगा। ये करीब 20,000 रुपये होगा। यानी 45 साल की आयु से आपको हर साल 20-20 हजार रु मिलने शुरू हो जाएंगे।

मिलता है लोन
इस पॉलिसी पर लोन पर भी मिल सकता है। ये बहुत अच्छी सुविधा है। मगर पॉलिसी के तीन साल पूरे करने के बाद ही आपको लोन मिल सकता है। जहां तक प्रीमियम भुगतान का सवाल है तो आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

घर बैठे चेक करें पॉलिसी स्टेटस
पॉलिसी स्टेट्स चेक करने के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.licindia.in/) पर जाएं। यहां सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए वेबसाइट लिंक (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register) पर जाना होगा। यहां अपना नाम, पॉलिसी संख्या, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, अब आप अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
LIC : एक बार पैसा देकर जिंदगी भर पाएं हर महीने 3000 रु, जानिए पूरी स्कीम