For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC जीवन आनंद पॉलिसी से सेफ्टी के साथ होगी कमाई, जानिए कैसे

|
LIC जीवन आनंद पॉलिसी से सेफ्टी के साथ करें कमाई

LIC Jeevan Anand Policy : वैसे तो बीमा योजनाएं केवल बीमा कवर के लिए ही होती हैं। मगर कुछ पॉलिसियां निवेशकों को और भी फायदे कराती हैं। यदि आप ऐसी किसी पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आपके लिए बेहतर हो सकती है। एलआईसी की एक खास स्कीम है, जिसमें निवेश करने पर आपको सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। यही आपकी कमाई होगी। आगे जानिए इस स्कीम की पूरी डिटेल।

LIC को अडानी ग्रुप के शेयरों पर है भरोसा, बीते 2 सालों में कर दिया खेलLIC को अडानी ग्रुप के शेयरों पर है भरोसा, बीते 2 सालों में कर दिया खेल

कोई जोखिम नहीं

कोई जोखिम नहीं

अच्छी बात यह है कि एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में किसी तरह का कोई रिस्क भी नहीं है। दूसरा फायदा यह है कि यदि आप बिना अधिक निवेश के अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो भी यह स्कीम परफेक्ट है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको एक मोटी रकम मिल सकती है। ये स्कीम अपने मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ भी आती है।

कितने निवेश पर कितना रिटर्न
जीवन आनंद स्कीम का प्रीमियम आपके लिए किसी टर्म पॉलिसी की तरह ही होगा। इसका मतलब है कि जितनी अवधि की पॉलिसी है, आपको उतनी अवधि के लिए निवेश (प्रीमियम का भुगतान) करना होगा। जहां तक मैच्योरिटी राशि की बात है तो आप अगर जीवन आनंद स्कीम में हर महीने करीब 1358 रुपये जमा करें तो आपको 25 लाख रुपये का फंड मिल जाएगा। पर ध्यान रहे कि इतनी राशि के लिए आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना होगा।

बोनस भी मिलेगा

बोनस भी मिलेगा

यदि कोई जीवन आनंद स्कीम में 35 साल के लिए निवेश करे, तो स्कीम जब मैच्योरिटी होगी तो उसे 25 लाख रु का रिटर्न दिया जाएगा। अगर मासिक जमा देखें तो आपको रोज 45 रु जोड़ने होंगे। पर निवेश रोज नहीं होता। महीने के 1358 और सालाना आधार पर करीब 16,300 रुपए जमा करने होते हैं। यदि आप 35 साल तक इतना पैसा जमा करते हैं तो कुल निवेश राशि होगी 5.70 लाख रुपये।

कितना होगा बेसिक सम एश्योर्ड
इस प्लान में बेसिक सम एश्योर्ड राशि 5 लाख रु होगी। वहीं रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रु होगा। इसी तरह फाइनल एडिशनल बोनस 11.50 लाख रुपये होगा। अहम और अच्छी बात यह है कि यह पॉलिसी दो बार बोनस का फायदा दिलाती है। पर इसके लिए पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए।

नहीं मिलती टैक्स छूट

नहीं मिलती टैक्स छूट

यदि डेथ बेनेफिट की बात करें तो पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी पैसा बतौर डेथ बेनिफिट दिया जाता है। यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के मेच्योर होने से पहले गुजर जाए तो नॉमिनी को समय एश्योर्ड के बराबर पैसा दिया जाएगा। जीवन आनंद पॉलिसी में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होना जरूरी है। वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है। पर ध्यान रहे कि इस स्कीम के तहत आपको किसी भी तरह की टैक्ट छूट नहीं मिलेगी।

और भी हैं फायदे

और भी हैं फायदे

इस पॉलिसी के साथ चार राइडर्स दिए जाते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर शामिल हैं। ये काम के राइडर हो सकते हैं।

English summary

LIC Jeevan Anand policy will earn with safety know how

There is no risk of any kind in LIC Jeevan Anand policy. Another advantage is that this scheme is perfect if you want good returns without much investment.
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 18:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X