For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : हर महीने 5000 रु पाने के लिए देना होगा सिर्फ एक बार पैसा, ये है स्कीम

|

नयी दिल्ली। क्या आप अपने फ्यूचर के लिए आर्थिक तौर पर तैयार हैं? अगर नहीं तो ये खबर आपके काफी काम की है। फ्यूचर सिक्योर करने के लिए आज ही तैयारी करनी होगी। आप पेंशन स्कीम या किसी अन्य रिटायरमेंट फंड में पैसा जमा करके ऐसा कर सकते हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। एलआईसी के पास ऐसी कई स्कीमें हैं जिनमें आपको हर महीने गारंटीड पेंशन मिलेगी। अच्छी बात ये है कि इन स्कीमों में आपको बार-बार पैसा नहीं देना होता है। बल्कि केवल एक प्रीमियम देकर आपको तुरंत हर महीने हजारों रु की पेंशन मिलेगी। यहां हम आपको बताएंगे एलआईसी की उस स्कीम के बारे में जिसमें आपको केवल एक प्रीमियम देकर हर महीने 5000 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

जीवन अक्षय पेंशन पॉलिसी

जीवन अक्षय पेंशन पॉलिसी

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में एक प्रीमियम देकर हर महीने 5 हजार रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। जीवन अक्षय पॉलिसी एक एन्यूटी प्लान है। आपको ये पेंशन पूरी जिंदगी मिलेगी। वैसे तो एन्युटी योजना में जो राशि आप निवेश करते हैं उस पर ब्याज सहित कुछ समय के बाद इनकम मिलने लगती है। जीवन अक्षय पेंशन पॉलिसी की खासियत ही यही है कि आप एक प्रीमियम देकर हर महीने 5000 रु पेंशन पा सकते हैं।

जान लें उम्र का नियम

जान लें उम्र का नियम

इस पॉलिसी में हर कोई निवेश नहीं कर सकता है। पहली बात कोई भारतीय ही एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ले सकता है। इस पॉलिसी के लिए उम्र का भी नियम है। निवेशक की आयु 30 से 85 साल तक होनी चाहिए। कम से कम सालाना एन्युटी 12000 रु है। इसके लिए कम से कम 1 लाख रु का निवेश जरूरी है। इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश कितना भी किया जा सकता है।

मिलता है लोन भी

मिलता है लोन भी

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी पर लोन भी लिया जा सकता है। जिस दिन आप पॉलिसी लेंगे उससे तीन महीने बाद लोन की सुविधा शुरू हो जाएगी। ये एक अच्छी सुविधा है, जिसमें जरूरत के समय आपको पैसा मिल सकता है।

टैक्स का रखें ध्यान

टैक्स का रखें ध्यान

पॉलिसी में निवेश से पहले जान लें कि पेंशन पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स लगेगा। जहां तक हर महीने 5000 रु की पेंशन का सवाल है तो आपको एख बार में 814400 रु का प्रीमियम अदा करना होगा। साथ ही मासिक पेंशन के लिए विकल्प 'ए' (Annuity payable for life at a uniform rate) चुनें।

ऐसे समझें स्कीम

ऐसे समझें स्कीम

यदि 61 साल की उम्र में आप इस पॉलिसी में निवेश करें और 8 लाख रु का सम एश्योर्ड चुनें तो आपको 8,14,400 रु का सिंगल प्रीमियम देना होगा। फिर मासिक पेंशन ऑप्शन चुनने पर आपको 5157 रु प्रति माह की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

कैसे मिलती है पेंशन

कैसे मिलती है पेंशन

आपको पेंशन मासिक के अलावा तिमाही या छमाही आधार पर भी ले सकते हैं। आप वार्षिक आधार पर 64,440 रु, छमाही आधार पर 31,500 रु, तिमाही आधार पर 15,580 रु और मासिक आधार पर 5,157 रु की पेंशन पा सकते हैं।

कब तक मिलेगी पेंशन

कब तक मिलेगी पेंशन

ध्यान रहे कि पॉलिसीधारक को जब तक पेंशन मिलती है, जब तक वो जीवित रहे। मरने के बाद पेंशन मिलना बंद हो जाती है।

National Girl Child Day : इस तरह बनाइए बेटी को लखपति, जानिए सबसे आसान तरीकेNational Girl Child Day : इस तरह बनाइए बेटी को लखपति, जानिए सबसे आसान तरीके

English summary

LIC jeevan akshay policy To get Rs 5000 every month you have to pay only once

The specialty of Jeevan Akshay Pension Policy is that you can get a pension of Rs 5000 every month by paying a premium.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 17:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X