For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : कम प्रीमियम पर पाएं 22 लाख रु का फायदा, ये है बेस्ट स्कीम

|

नई दिल्ली, जुलाई 26। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों की आवश्यकता के आधार पर नई-नई पॉलिसी लांच करती रहती है। एलआईसी ने इसी कड़ी में एलआईसी ने धन संचय पॉलिसी शुरू की है। हम आज इस पॉलिसी की खूबियों के बारे में बताएंगे।एलआईसी धन संचय पॉलिसी नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, बचत बीमा योजना है यह योजना पॉलिसी टर्म के बीच में बीमित व्यक्ति के गुजर जाने पर परिवार को फाइनेंशियल हेल्प करता है।

 SBI : घर बैठे ऐसे मंगाएं चेक बुक, नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर SBI : घर बैठे ऐसे मंगाएं चेक बुक, नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

सिंगल प्रीमियम की व्यवस्था

सिंगल प्रीमियम की व्यवस्था

यह पॉलिसी मैच्योरिटी की डेट से भुगतान की अवधि के दौरान करंट इनकम उपलब्ध कराता है वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी होल्डर के विकल्प के आधार पर एक वर्ष में दो जाने वाली प्रीमियम अमाउंट होगा। इसमें सिंगल प्रीमियम की भी व्यवस्था है।

इस पॉलिसी के फायदे

इस पॉलिसी के फायदे

इस पॉलिसी में ग्राहकों को चार विकल्प मिलते हैं। जो वार्षिक और नियमित प्रीमियम पेमेंट पर भी निर्भर करती है। जैसे

1. नियमित/ सीमित प्रीमियम भुगतान के समय
ए. लेवल इनकम बेनिफिट
बी. बढ़ती हुई कमाई का फायदा

2. सिंगल प्रीमियम भुगतान की स्थिति में

सी. सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट
डी. लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम पर ज्यादा कवर

न्यूनतम सम एश्योर्ड कितना है

न्यूनतम सम एश्योर्ड कितना है

धन संचय योजना में कुल चल प्लान पेश किए गए है इसके ए और बी प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। उसके साथ प्लान सी के तहत 2.5 लाख रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। वही प्लान डी में 22 लाख रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर मिलेगा। इस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष है। एलआईसी के धन संचय प्लान को आप एजेंट के जरिए ऑफलाइन भी खरीद सकते है। इसके साथ आप इस पॉलिसी को एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद जा सकता है। साथ ही आप प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन-लाइफ इंश्योरेंस या फिर कॉमन सर्विस सेंटर से भी खरीदा जा सकता हैं।

English summary

LIC Get the benefit of Rs 22 lakh on low premium this is the best scheme

Life Insurance Corporation of India (LIC) keeps on launching new policies based on the requirement of its customers. LIC has started wealth accumulation policy in this episode. Today we will tell about the merits of this policy.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X