For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : एक किस्त देकर पाएं हर महीने 4957 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसा

|

नयी दिल्ली। क्या आप हर महीने पेंशन पाना चाहते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके काफी काम की है। कई ऐसे ऑप्शन हैं, जिनमें आपको एक तय समय बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है। मगर ऐसे ऑप्शंस में अक्सर आपको लंबे समय तक हर महीने पैसा निवेश करना पड़ता है। वहीं एलआईसी, देश की सबसे बीमा कंपनी, की एक ऐसी खास स्कीम है जिसमें केवल एक बार पैसा देना होगा और आपको तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। ये एक पेंशन स्कीम है, जिसमें आपको जीवन भर हर महीने एक तय पेंशन मिलती रहती है। एलआईसी की जीवन अक्षय एन्यूटी पॉलिसी में आप एक बार पैसा देकर हर महीने पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम की डिटेल।

कौन ले सकता है ये प्लान

कौन ले सकता है ये प्लान

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में हर कोई निवेश नहीं कर सकता। बल्कि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। सबसे पहले बात करें आयु के नियम की तो 30 से 85 वर्षीय ही कोई इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है। वहीं आपका भारतीय होना जरूरी है। प्लान में आपको कम से कम सालाना 12000 रु की भी पेंशन मिल सकती है।

कितनी है निवेश सीमा

कितनी है निवेश सीमा

ध्यान रहे कि आपको जो पेंशन मिलेगी उस पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स लगेगा। वहीं आप योजना में कम से कम 1 लाख रु का निवेश कर सकते हैं। योजना में निवेश की अधिकतम लिमिट कोई नहीं है। एक खास बात ये भी है कि पॉलिसी मिलने के तीन महीने बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।

कौन सा ऑप्शन चुनें

कौन सा ऑप्शन चुनें

आप कैसे पेंशन लेना चाहते हैं, इसके लिए 4 ऑप्शन दिए जाते हैं। आप वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिकल आधार पर पेंशन ले सकते हैं। दूसरी अहम बात कि पॉलिसीधारक कों पेंशन के लिए 10 अलग-अलग ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। मगर ध्यान रहे कि हर महीने पेंशन लेने के लिए आप विकल्प 'ए' 'Annuity payable for life at a uniform rate' चुनें। ये विकल्प लेने पर आपको तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

कितना देना होगा प्रीमियम

कितना देना होगा प्रीमियम

यदि आपकी उम्र 59 साल है आपको 8,14,400 रु का सिंगल प्रीमियम देना होगा। विकल्प ए चुनने पर आपकी मासिक पेंशन शुरू हो जाएगी। आप वार्षिक आधार पर 61880 रु, छमाही आधार पर 30300 रु, तिमाही आधार पर 14980 रु और मासिक आधार पर 4957 रु की पेंशन पा सकते हैं।

कब तक मिलेगी पेंशन

कब तक मिलेगी पेंशन

जब पॉलिसीधारक जीवित रहता है उसे पेंशन मिलती रहेगी। पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर पेंशन मिलनी बंद हो जाती है। ध्यान रहे कि इस प्लान में पॉलिसीधारक की मौत के बाद परिवार को कोई पेंशन नहीं मिलती।

ऐसे मिलेंगे हर महीने 5 हजार रु से अधिक

ऐसे मिलेंगे हर महीने 5 हजार रु से अधिक

यदि ऊपर बताए गए प्लान को कोई यदि 61 वर्षीय ले और 8 लाख रु का सम एश्योर्ड चुनें तो 8,14,400 रु का सिंगल प्रीमियम देना होगा। इस हिसाब से मासिक पेंशन ऑप्शन चुनने पर निवेशक को 5157 रु प्रति माह की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। एलआईसी के पास ऐसे और भी कई ऑप्शन हैं, जिनमें आप सिंगल प्रीमियम देकर हर महीने निश्चित पेंशन पा सकते हैं।

LIC : महिलाएं रोज 29 रु बचा कर पा सकती है लाखों रु, फ्यूचर हो जाएगा सेफLIC : महिलाएं रोज 29 रु बचा कर पा सकती है लाखों रु, फ्यूचर हो जाएगा सेफ

English summary

LIC Get Rs 4957 monthly by paying just an installment you will get money throughout your life

Not everyone can invest in LIC's Jeevan Akshay Policy. Rather some rules have been made for this. First of all talk about the age rule, only 30 to 85 years old can invest in this policy.
Story first published: Monday, February 15, 2021, 16:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X