For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलआईसी : शेयर बाजार से कमाए 14,000 करोड़ रुपये

|

नई दिल्ली। आमतौर पर लोग शेयर बाजार में डर के चलते निवेश से कतराते हैं, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कुछ ही महीने में करीब 14,000 करोड़ रुपये कमा लिए है। वैसे हर साल एलआईसी शेयर बाजार से मोटी कमाई करता है। इस बार उसने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से मध्य नवंबर के तक की ही शेयर बाजार से 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया है।

एलआईसी : शेयर बाजार से कमाए 14,000 करोड़ रुपये

एलआईसी की आसेट में बढ़ोत्तरी

एलआईसी की कुल एसेट में 9.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है, और वित्तीय वर्ष 2019 में यह 31 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम पर पहुंच गई है। यह देश के 154 लाख करोड़ के मौजूदा स्टॉक मार्केट कैपिटलाइजेशन का लगभग 20 फीसदी है। एलआइसी ने 1956 में 5 करोड़ रुपये की शुरुआती कैपिटल से अपना कारोबार शुरू किया था।

निवेश के लिए है काफी बड़ा फंड

वित्तीय वर्ष 2019-20 की शुरुआत में एलआईसी के पास निवेश योग्य कॉर्पस 348692 करोड़ रुपये था। इस फंड का बॉन्ड्स, सरकारी सिक्योरिटीज, कॉरपोरेट बॉन्ड्स और शेयर बाजार में निवेश किया जाना है। एलआईसी के प्रबंध निदेशक टीसी सुशील कुमार के अनुसार चालू वित्ती वर्ष में 15 नवंबर तक ​शेयर बाजार से 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। उन्होंने बताया कि इस साल शेयर बाजार में एलआईसी के फंड से अब तक 34000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है। पिछले साल यह निवेश लगभग 31000 करोड़ रुपये का था।

एलआईसी को नहीं दिख रही मंदी

एलआईसी के एमडी कुमार के अनुसार हमारा निवेश शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है। जब स्टॉक मार्केट ऊपर जाता है, तो हम सामान्य रूप से शेयर बेचते हैं। और जब शेयर बाजार नीचे आता है तो तो हम शेयरों की खरीदारी करते हैं।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंड

English summary

LIC earned Rs 14000 crore from the stock market in the current financial year

LIC earned Rs 14000 crore from the stock market during April to November in the current financial year. LIC does not see recession.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X