For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC से सीखिए कमाई का फंडा, 3 महीने में कमा लिए 1 लाख करोड़ रु

|

नई दिल्ली। कमाई नहीं हो पाई तो मौकों को दोष देना अच्छा नहीं है। इसका मुख्य कारण है कि आपको कमाना नहीं आता है। क्योंकि एलआईसी ने उस दौर में मोटी कमाई कर ली, जब सब कुछ डूबता हुआ लग रहा था। शेयर बाजार में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआआईसी सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। इसका हजारों करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगा हुआ है। एलआईसी ने धीरे धीरे शेयर बाजार से कमाई में मास्टरी कर ली है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते देश और दुनिया का शेयर बाजार स्थिर नहीं हो पा रहा था। लेकिन एलआईसी ने इस दौरान भी कमाई के मौके खोजे। तारीफ की बात तो यह थी कि इस दौरान ऐसे शेयरों से एलआईसी ने कमाई की, जिन्हें आमतौर पर चवन्नी छाप शेयर कहा जाता है। आइये जानते हैं कि यह कौन से शेयर हैं, और कितनी कमाई एलआईसी ने की है।

17 गुना तक मिला है मुनाफा

17 गुना तक मिला है मुनाफा

एलआईसी को कई छोटे शेयरों से अच्छा रिटर्न मिला है। यही कारण है कि एलआईसी ने बीते 3 महीने में 97400 करोड़ रुपये की कमाई शेयर बाजार से कर ली है। एक शेयर तो तो इस तीन महीने में करीब 17 गुना तक का रिटर्न दिया है। जानकारों का कहना है कि एलआईसी आम निवेशकों के पैसे को ही शेयर बाजार में निवेश करती है और बड़े रिटर्न हासिल कर निवेशकों को भी फायदा पहुंचाती है। वित्त वर्ष 2015-16 में एलआईसी ने 11 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके बाद उसने अपने निवेशकों को 40 फीसदी ज्यादा डिविडेंड और बोनस दिया था।

रिलायंस ने भी भरी एलआईसी की झोली
 

रिलायंस ने भी भरी एलआईसी की झोली

वैल्यू के हिसाब पर बात करें, तो जून तिमाही में एलआईसी ने 97,400 करोड़ रुपये कमाई की है। इसमें से 22,360 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज की रही है। जून तिमाही के दौरान आरआईएल का शेयर 1,102 रुपये से 1,703 रुपये का स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह शेयर लगभग 2000 रुपये तक आ गया है। इसका मतलब है कि अगली तिमाह में भी रिलायंस से एलआईसी कमाई बढ़ ही रही है।

जानिए छोटे शेयर, जिन्होंने भरी एलआईसी की झोली

जानिए छोटे शेयर, जिन्होंने भरी एलआईसी की झोली

रिलायंस पावर, कॉक्स एंड किंग्स, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, जेपी इन्फ्राटेक, जीटीएल इन्फ्रा, रिलायंस कैपिटल, बजाज हिंदुस्तान और सुजलॉन एनर्जी ने पिछली तिमाही में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इन सभी शेयरों की कीमत मार्च तिमाही में 10 रुपये से कम थी। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी ने तेज मुनाफा कमाने के लिए बीती तिमाही में कम से कम 25 छोटे शेयरों पर दांव लगाया था। इनमें से बिडला टायर्स का शेयर 17 गुना यानी 1603 फीसदी चढ़ा। एलआईसी के पोर्टफोलियो में परसेंटेज के हिसाब से इसी शेयर ने सबसे ऊंची छलांग लगाई। 31 मार्च को इसकी कीमत 2.95 रुपये थी, जो 30 जून को 50.25 रुपये पहुंच गई। इसके अलावा आलोक इंडस्ट्रीज (1255 फीसदी), दिग्जाम (283 फीसदी), रिलायंस होम फाइनेंस (275 फीसदी) और जयप्रकाश पावर वेंचर्स (272 फीसदी) ने भी एलआईसी को भारी मुनाफा कराया है।

LIC : बीमा मैच्योर होने पर पूरी रकम देने से आनाकानी, कोर्ट ने दिलाया पैसाLIC : बीमा मैच्योर होने पर पूरी रकम देने से आनाकानी, कोर्ट ने दिलाया पैसा

English summary

LIC earned Rs 1 lakh crore from stock market during corona epidemic

LIC has earned thousands of crores by investing in several penny stocks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X