For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : रोज सिर्फ 51 रु जमा करने पर पाएं 3.60 लाख रु, ये है स्कीम

|

नई दिल्ली, मई 17। एलआईसी देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है, जिसके ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है। एलआईसी के ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक इसलिए भी है, क्योंकि कंपनी एक से एक शानदार पॉलिसी ऑफर करती है। एलआईसी की 1-1 पॉलिसी में आपको कई-कई ऑप्शन मिल जाएंगे। डेथ बेनेफिट, एक्सीडेंट इंश्योरेंस जैसे विकल्पों के अलावा आपको पेंशन और एक साथ बड़ी राशि मिलने वाले ऑप्शन भी मिलते हैं। एलआईसी की कई पॉलिसी ऐसी हैं, जिनमें निवेश भी किया सकता है। आप इनमें पैसा जमा कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर आपको एक साथ बड़ी रकम मिल जाएगी। यहां हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी की जानकारी देंगे।

LIC : इस पॉलिसी में लगाएं पैसा, नहीं रहेगी मंथली खर्च की चिंताLIC : इस पॉलिसी में लगाएं पैसा, नहीं रहेगी मंथली खर्च की चिंता

कौन सी है यह पॉलिसी

कौन सी है यह पॉलिसी

एलआईसी की जिस पॉलिसी की हम बात कर रहे हैं वो आधारशिला। अहम बात यह है कि इस पॉलिसी को सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं। यानी ये पॉलिसी सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के तैयार की गयी है। दो और जरूरी बातें, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। पहली की पॉलिसी लेने वाली महिला की आयु 8 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। दूसरे महिला के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

कितना मिलता है बीमा कवर

कितना मिलता है बीमा कवर

आधारशिला पॉलिसी में न्यूनतम बीमा कवर 75000 रु का होता है। वहीं अधिकतम बीमा कवर 3 लाख रुपये का होता है। यदि पॉलिसी शुरू होने के शुरुआती 5 सालों में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो सभी बेनेफिट नॉमिनी को दिए जाएंगे। पॉलिसीधारक की मृत्यु अगर 5 साल बाद हो उस स्थिति में नॉमिनी को अगर कोई लॉयल्टी एडिसन्स हो तो वो भी मिलेगा।

एक साथ मिलेंगे 3.6 लाख रु

एक साथ मिलेंगे 3.6 लाख रु

इस पॉलिसी में कोई महिला यदि रोज 51 रु जमा करे तो उसे मैच्योरिटी पर एक साथ 3.60 लाख रु मिलेंगे। यदि कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान के साथ आधारशिला पॉलिसी में 3 लाख रु के सम एश्योर्ड का विकल्प चुने तो उसे रोजाना 51 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि प्रीमियम डेली नहीं बल्कि मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर भरा जाता है। फिर 15 साल तक इतना प्रीमियम भरने पर मैच्योरिटी पर उन्हें 3.6 लाख रु मिलेंगे।

सिर्फ 31 रु से मिल सकते हैं 2.40 लाख

सिर्फ 31 रु से मिल सकते हैं 2.40 लाख

इसी तरह अगर कोई महिला 15 साल के टर्म प्लान के साथ आधारशिला पॉलिसी में 2,00,000 रु का सम एश्योर्ड चुने तो उसे 15 साल तक डेली 31 रुपये जमा करने होंगे। ये प्रीमियम भी सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक होगा। मासिक प्रीमियम होगा 1012 रु। इस 1012 रु में टैक्स भी शामिल होगी। यानी 15 सालों में डेली के 31 रु के हिसाब से आप कुल 1.74 लाख रु का निवेश करेंगे। जबिक मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि होगी 2,40,000 रुपये।

प्रीमियम भरने के लिए एक्स्ट्रा टाइम

प्रीमियम भरने के लिए एक्स्ट्रा टाइम

ध्यान रहे कि नियत तिथि पर प्रीमियम का भुगतान करना चाहिए। पर एलआईसी प्रीमियम के भुगतान के लिए कुछ एक्स्ट्रा समय भी देती है, जो 15-30 दिन का होता है। 3 या 6 महीने या साल भर में प्रीमियम भरने वालों को 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है, जबकि हर महीने प्रीमियम देने वालों को 15 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है।

English summary

LIC aadhaar shila scheme Get Rs 3 lakhs 60 thousand by depositing only Rs 51 per day

Aadhaar shila policy has a minimum insurance cover of Rs 75000. At the same time, the maximum insurance cover is Rs 3 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X