For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : महिलाएं रोज 29 रु बचा कर पा सकती है लाखों रु, फ्यूचर हो जाएगा सेफ

|

नयी दिल्ली। आम तौर पर परिवारों में पुरुष ही फ्यूचर के लिए सेविंग करते हैं। महिलाएं, फिर चाहें वे पत्नी हो यां मां, पति या बेटों पर निर्भर करती हैं। मगर समय काफी बदल गया है। इसलिए महिलाओं को भी आर्थिक तौर पर मजबूत बनना चाहिए। महिलाओं को खुद अपना फ्यूचर सेफ करने पर ध्यान देना चाहिए। ये वक्त किसी पर निर्भर रहने का नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनने का है। यदि आप जॉब करती हैं तो बहुत बेहतर है। मगर यदि आप जॉब नहीं करती हैं तो भी आप मामूली बचत करके फ्यूचर में लाखों रु पा सकती हैं। एलआईसी की एक पॉलिसी खास महिलाओं के लिए है। इस पॉलिसी में आपको रोजाना थोड़ा सा पैसा जमा करके बाद में एक साथ मोटी रकम मिल जाएगी। आइए जानते हैं पॉलिसी की डिटेल।

 

एलआईसी आधारशिला पॉलिसी

एलआईसी आधारशिला पॉलिसी

महिलाओं की एलआईसी की खास स्कीम का नाम है आधारशिला पॉलिसी। यदि कोई महिला आधारशिला पॉलिसी में निवेश करे तो अच्छे कवरेज के साथ-साथ तगड़ी बचत करने का भी मौका मिलेगा। इस पॉलिसी के लिए महिला की आयु न्यूनतम 8 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए। एक और अच्छी बात ये है कि यदि पॉलिसीधारक की मौत हो जाए तो उसके परिवार को पॉलिसी का पैसा मिलेगा।

कितना देना होगा प्रीमियम
 

कितना देना होगा प्रीमियम

जहां तक आधारशिला पॉलिसी के प्रीमियम का सवाल है तो पॉलिसी लेते समय महिला की आयु कितनी है और पॉलिसी कितने समय के लिए ली जा रही है इन बातों पर निर्भर करता है। यदि कोई 31 वर्षीय महिला ये पॉलिसी 20 साल के लिए ले 4.5 फीसदी टैक्स के साथ उसे पहले साल 10,959 रु का प्रीमियम जमा करना होगा। पहले साल के बाद प्रीमियम राशि 10,723 रु होगी। इस राशि को रोज के हिसाब से देखें तो ये महज 29 रु होती है। यानी आपको कुल 2.14 लाख रु देने होंगे।

मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा

मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा

2.14 लाख रु देने के बाद मैच्योरिटी पर महिला को 3.97 लाख रु दिए जाएंगे। इस पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी दिया जाता है। यदि आपको ये पॉलिसी कैंसल करानी हो तो इसका भी ऑप्शन मिलता है। मगर ध्यान रहे कि इसके लिए सिर्फ 15 दिनों का ही समय रहता है। आप 15 दिनों के भीतर पॉलिसी कैंसल करा सकती हैं।

जानिए आधार शिला पॉलिसी की अहम बातें

जानिए आधार शिला पॉलिसी की अहम बातें

इस प्लान को केवल देश की महिला नागरिक ही ले सकती हैं। ये प्लान लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। एलआईसी आधार शिला प्लान में आपको ऑटो कवर की सुविधा भी मिलेगी। यह काफी कम प्रीमियम वाला प्लान है, जिसमें डेथ बेनेफिट के साथ साथ मैच्योरिटी बेनेफिट भी दिया जाता है। आधार शिला पॉलिसी के तहत लोन की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आप एलआईसी आधार शिला प्लान के तहत टैक्स बेनेफिट भी ले सकती हैं।

मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती

मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती

आधार शिला पॉलिसी लेने से पहले मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती। एक और अहम बात कि यदि पॉलिसी के पहले पांच सालों में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो परिवार को पॉलिसी के नियम के मुताबिक पूरा बेनेफिट दिया जाएगा। यदि पांच सालों के बाद निधन हो तो पॉलिसी राशि के तहत डेथ क्लेम, अश्योर्ड डेथ और लॉयल्टी एडिशन के बराबर दिया जाएगा।

कैसे करें प्रीमियम का भुगतान

कैसे करें प्रीमियम का भुगतान

प्रीमियम की बात करें तो मासिक के अलावा आपके पास तिमाही और छमाही आधार पर भी प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन होगा।

LIC : हर महीने 5000 रु पाने के लिए देना होगा सिर्फ एक बार पैसा, ये है स्कीमLIC : हर महीने 5000 रु पाने के लिए देना होगा सिर्फ एक बार पैसा, ये है स्कीम

English summary

LIC aadhaar shila policy save Rs 29 lakhs daily and get rs 4 lakh at once

If a 31-year-old woman takes this policy for 20 years with 4.5% tax, she will have to pay a premium of Rs 10,959 in the first year. The premium amount will be Rs 10,723 after the first year.
Story first published: Thursday, February 11, 2021, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X