For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

KTDFC एफडी : पैसा कमाने का मौका, मिल रहा 8 फीसदी तक ब्याज

|

वपिछले कुछ महीनों में ब्याज दरें बहुत तेज़ी से गिरी हैं और सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों में कटौती की है। सार्वजनिक भविष्य निधि (ईपीएफ) जैसी कुछ लोकप्रिय बचत योजनाओं पर भी केवल 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। बैंक एफडी पर ब्याज दर और भी कम है। उदाहरण के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर सिर्फ 6 फीसदी की ब्याज दर देता है। ऐसे समय में सिर्फ आप उन फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्पों की तरफ देखें जो सुरक्षित हों और बहुत अच्छी ब्याज दर दे रही हों। यहां हम आपको ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जहां आपको 8 फीसदी की ऊंची ब्याज दर मिल सकती है। केरल ट्रांसपोर्ट एंड डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (केटीडीएफसी) 8 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जिसमें यील्ड 10 प्रतिशत के बहुत करीब है। आइए नजर डालते हैं केटीडीएफसी की ब्याज दरों पर।

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर

- एक साल : 8 फीसदी
- दो साल : 8 फीसदी
- तीन साल : 8 फीसदी
- चार साल : 7.75 फीसदी
- पांच साल : 7.75 फीसदी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर

- एक साल : 8.25 फीसदी
- दो साल : 8.25 फीसदी
- तीन साल : 8.25 फीसदी
- चार साल : 8 फीसदी
- पांच साल : 8 फीसदी

सुरक्षा के लिए बेहतर विकल्प
 

सुरक्षा के लिए बेहतर विकल्प

ये एफडी बहुत सुरक्षित है, क्योंकि इनके लिए केरल सरकार 4,500 करोड़ रुपये की गारंटी देती है। वर्तमान में देश में कोई भी कंपनी या कमर्शियल बैंक नहीं हैं जो 8 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करे। कुछ छोटे वित्त बैंक बेहतर ब्याज दर की पेशकश करते हैं, लेकिन उसमें एक अनिश्चितता रहती है। आज भी एफडी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला निवेश ऑप्शन है। इसकी वजह है सुरक्षा। लोगों को एफडी में अपना पैसा सुरक्षित लगता है। निश्चित वार्षिक रिटर्न के साथ एफडी में शेयर बाजार की तरह की बार बार स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं होती। लोग एक बार पैसा लगा कर निश्चित हो जाते हैं।

एफडी पर मिलता है लोन

एफडी पर मिलता है लोन

क्या आप जानते हैं कि एफडी सिर्फ निवेश का ही एक जरिया नहीं है, बल्कि इसके जरिये आप सस्ता लोन भी ले सकते हैं। अगर आप आपनी जमा पूंजी एफडी में निवेश कर दें और आपको किसी वजह से पैसों की जरूरत पड़ जाये तो आप एफडी पर लोन ले सकते हैं। सबसे अच्छी चीज ये है कि एफडी पर आपको सस्ता लोन यानी अन्य लोन (पर्सनल लोन आदि) के मुकाबले कम ब्याज पर कर्ज मिल जायेगा। आप एफडी के जॉइंट अकाउंट पर भी लोन ले सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आपको लोन जल्दी ही मिल जाएगा। यानी इसमें समय लगता है और इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी नहीं देखा जाता।

गाय के गोबर से शुरू करें ये कारोबार, कम मेहनत में ही होगी लाखों की कमाईगाय के गोबर से शुरू करें ये कारोबार, कम मेहनत में ही होगी लाखों की कमाई

English summary

KTDFC FD opportunity to earn money getting 8 percent interest

Here we will tell you about such an option, where you can get a higher interest rate of 8 percent. Kerala Transport and Development Finance Corporation (KTDFC) is offering a high interest rate of 8 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X