For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरानी यादें : साढ़े 5 साल में पैसा हो जाता था दोगुना, लेकिन अब...

|

नई दिल्ली, दिसंबर 21। एक समय था जब देश में पैसा सरकारी गारंटी के साथ साढ़े 5 साल में दोगुना हो जाता था। वहीं सेविंग बैंक पर साढ़े 5 फीसदी ब्याज दिया जाता था। इसके अलावा 10 फीसदी के ऊपर का ब्याज तो कई स्कीमों पर मिल रहा था। इसकी जगह पर अगर देखा जाए तो आज कल ब्याज आधा से भी कम हो गया है। यही कारण है कि अब लोगों के पास पैसा जुड़ नहीं पा रहा है। हालांकि लोग करीब उतना ही पैसा बचा रहे हैं, लेकिन ब्याज दरों में कमी के चलते उनका पैसा उतनी तेजी से बढ़ नहीं पा रहा है।
आइये जानते हैं कि देश में पिछले 30 साल या 40 साल में किस स्कीम में कितना ज्यादा ब्याज मिलता था।

सबसे पहले जानिए पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाते पर ब्याज

एक समय था जब पोस्ट ऑफिस के बचत बैंक खाते में साढ़े 5 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा था। यह समय था 1 अप्रैल 1981 से लेकर 31 दिसंबर 1998 के बीच का। इस दौरान अगर किसी का पोस्ट ऑफिस में बचत बैंक खाता रहा होगा तो उनको 5.50 फीसदी ब्याज की यादें अभी भी ताजी होंगी। आजकल इतना ब्याज कई जगह पर एक साल की एफडी भी पर नहीं मिल पा रहा है। इस वक्त पोस्ट आफिस बचत बैंक खाते पर केवल 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आरडी पर कितना मिलता था अधिकतम ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी का उच्चतम ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी का उच्चतम ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी पर अधिकतम ब्याज 1 अक्टूबर 1991 से लेकर 1 सितंबर 1993 तक मिला था। इस दौरान पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 13.50 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा था। वहीं अगर देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 10 फीसदी से ज्यादा का ब्याज काफी लम्बे समय के दौरान मिला है। 10 फीसदी से ज्यादा का ब्याज पोस्ट आफिस की आरडी पर 1 अप्रैल 1982 से लेकर 28 फरवरी 2001 तक मिला है। इस दौरान पोस्ट आफिस की आरडी पर ब्याज कई बदला है लेकिन यह 10 फीसदी के ऊपर लगातार बना रहा।

आजकल पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.80 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

अब जानिए पोस्ट ऑफिस टीडी की ब्याज दरें

अब जानिए पोस्ट ऑफिस टीडी की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस टीडी यानी टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरें भी पहले काफी ज्यादा रही हैं। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टीडी की अधिकत ब्याज दर 1 अक्टूबर 1991 से लेकर 1 सितंबर 1993 तक रही हैं। इस दौरान 5 साल की टीडी पर 13.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था। अगर 10 फीसदी से ज्यादा का ब्याज देखा जाए तो यह 2 मार्च 1981 से लेकर 28 फरवरी 2001 तक मिला है। इस दौरान न्यूनतम 10.50 फीसदी और अधिकतम 13.50 फीसदी का ब्याज मिला है।

अब जानिए पोस्ट ऑफिस एमआईएस की अधिकतम ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर भी मिलता था बहुत ही अच्छा ब्याज

पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर भी मिलता था बहुत ही अच्छा ब्याज

पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम पर भी एक समय में बहुत ही अच्छा ब्याज दिया जा रहा था। पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर सबसे ज्यादा ब्याज 2 सितंबर 1993 से लेकर 31 दिसंबर 1998 के बीच मिला था। इस दौरान यह ब्याज दर 13.00 फीसदी थी। वहीं अगर 10 फीसदी से ज्यादा का ब्याज देखा जाए तो यह 15 अगस्त 1987 से लेकर 28 फरवरी 2001 तक मिला था। इस दौरान कभी भी 11.00 फीसदी से कम ब्याज नहीं मिला है। वहीं इस समय पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर 6.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

पीपीएफ पर भी मिलता था बहुत अच्छा ब्याज

पीपीएफ पर भी मिलता था बहुत अच्छा ब्याज

एक समय था जब पीपीएफ पर बहुत ही अच्छा ब्याज मिल रहा था। यह समय था 1 अप्रैल 1986 से लेकर 14 जनवरी 2000 के बीच का। इस दौरान पीपीएफ पर 12 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा था। वहीं अब पीपीएफ पर यह ब्याज घट कर 7.10 फीसदी ही रह गया है।

50,000 रु महीने मिलेगा ब्याज, 5000 रु से शुरू करें निवेश50,000 रु महीने मिलेगा ब्याज, 5000 रु से शुरू करें निवेश

जानिए कब केवीपी में पैसा साढ़े 5 साल में होता था दोगुना

जानिए कब केवीपी में पैसा साढ़े 5 साल में होता था दोगुना

पोस्ट ऑफिस की एक सबसे लोकप्रिय जमा योजना है किसान विकास पत्र। इसे केवीपी भी कहा जाता है। एक समय था जब इस स्कीम में पैसा बहुत ही जल्द डबल हो जाता था। यह समय था 2 फरवरी 1993 से लेकर 31 दिसंबर 1998 तक का। इस दौरान पोस्ट ऑफिस केवीपी में पैसा केवल साढ़े पांच साल में दोगुना हो जाता था। वहीं आज कल केवीपी में यह पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो रहा है, यानी करीब दोगुने समय में।

एनएससी पर भी मिलता था बहुत अच्छा ब्याज

एनएससी पर भी मिलता था बहुत अच्छा ब्याज

पोस्ट ऑफिस एनएससी पर भी बहुत ही अच्छा ब्याज मिल रहा था। यह दौर 8 मई 1989 से लेकर 31 दिसंबर 1998 के बीच तक था। इस दौरान एनएससी पर 12 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा था। इस वक्त 6.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

English summary

Know when the interest of up to 13 percent was available on post office savings schemes

The maximum interest earned on Post Office RD was from 1 October 1991 to 1 September 1993. During this time up to 13.50 percent interest was being given on RD of the post office.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X