For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL Target Price : 10 फीसदी कमाई का मौका, उठाएं फायदा

|

Reliance Target Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए थे। ज्यादातर जानकारों के अनुसार यह वित्तीय नतीजे अनुमान से कम रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी ब्रोकरेज मान रहे हैं कि रिलायंस का शेयर फायदा करा सकता है। आइये जानते हैं कि एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कितने फायदे की उम्मीद जताई है।

पहले जानिए अभी कितना है रिलायंस के शेयर का रेट

रिलायंस के शेयर का रेट इस वक्त एनएसई पर 2,441.55 रुपये का है। वहीं इस शेयर का रेट बीएसई पर 2,441.85 रुपये का है। एनएसई पर इस शेयर ने बीते एक साल में 2,180.00 रुपये का लो का स्तर बनाया था, तो वहीं 2,856.15 रुपये का हाई का स्तर बनाया था।

RIL Target Price : 10 फीसदी कमाई का मौका, उठाएं फायदा

जानिए एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने क्या दिया है टार्गेट

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने रिलायंस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट 24 अक्टूबर 2022 को जारी की है। उस दिन रिलायंस का क्लोजिंग रेट 2,472 रुपये था। कंपनी ने रिलायंस का टार्गेट 2,710 रुपये बताते हुए खरीद की सलाह दी है। इस प्रकार से कंपनी ने बताया है कि अभी भी इस शेयर में निवेश करके 9.6 फीसदी कमाई की जा सकती है। हालांकि उसके बाद यह शेयर कुछ और नीचे आ गया है। ऐसे में अगर प्राइस टार्गेट पर ही नजर रखी जाए तो यह मुनाफा थोड़ा और ज्यादा हो सकता है।

RIL Target Price : 10 फीसदी कमाई का मौका, उठाएं फायदा

जानिए कंपनी में कितना किसका निवेश

जून 2022 के आंकड़े के अनुसार रिलायंस में शेयर होल्डिंग पेटर्न इस प्रकार रहा है।

प्रमोटर्स : 49.1 फीसदी
एफआईआई : 23.2 फीसदी
डीआईआई : 14.2 फीसदी
पब्लिक और अन्य : 13.5 फीसदी

RIL Target Price : 10 फीसदी कमाई का मौका, उठाएं फायदा

रिलायंस देगी वित्तीय सेवा कंपनी के फ्री शेयर

रिलायंस ने वित्तीय परिणाम जारी करते वक्त बताया था कि वह वित्तीय क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने जा रही है। इसके लिए वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई डीमर्ज करके एक नई कंपनी बना रही है। इस नई कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) रहेगा। इस नई कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा। हालांकि रिलायंस शेयर बेचने की जगह इस नई कंपनी का शेयर फ्री में देगी। रिलायंस के हर शेयर के बदले नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर फ्री में दिया जाएगा। यह शेयर 10 रुपये का फुल पेडअप शेयर होगा।

नया धमाका : खुलेंगे Jio पेट्रोल पंप, जानें लेने का तरीकानया धमाका : खुलेंगे Jio पेट्रोल पंप, जानें लेने का तरीका

English summary

Know the price target of Reliance how much can be earned

Emkay Global Financial Services has given a Buy Advice on Reliance with a price target of Rs 2,710.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?