For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car : जानिए धनतेरस पर 3 लाख रु तक की छूट और सस्ते लोन का ऑफर

|

नई दिल्ली। धनतेरस और दीपावली पर कार कंपनियों ने ढेर सारे ऑफर चला रखे हैं। इसमें कारों पर भारी भरकम छूट दी जा रही है। इसी के तहत कई कंपनियों की कारों पर 3 लाख रुपये तक की छूट भी मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप लोन लेकर इस फेस्टिव सीजन पर कार खरीदना चाह रहे हैं, तो बैंक की ब्याज दरें और उनकी प्रति लाख किस्त भी जानिए। यहां पर सबसे सस्त कार लोन कहां मिल रहा है, यह भ जानकारी दी गई है। आइये सबसे पहले जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति के ऑफर के बारे में।

ये हैं मारुति सुजुकी के फेस्टिव ऑफर

ये हैं मारुति सुजुकी के फेस्टिव ऑफर

फेस्टिवल सीजन में मारुति ने अल्टो की खरीद पर ग्राहक 48,850 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। वहीं विटारा ब्रीज पर 55,850 रुपये तक की छूट दी जा रही है। मारुति एस-प्रेसो पर 50,925 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा वैगन आर पर 40,925 रुपये, सिलेरियो पर 51,000 रुपये और मारुति डिजायर पर 41,000 रुपये तक की छूट ली जा सकती है। स्विफ्ट पर भी 45,850 रुपये तक की छूट मिल रही है। इको पर 40,925 रुपये की छूट इस वक्त मिल रही है। बलेनो पर 31 हजार रुपये, मारुति सियाज पर 51,000 और एस क्रास पर 68,000 रुपये की छूट ली जा सकती है।

ये हैं होंडा के फेस्टिव ऑफर

ये हैं होंडा के फेस्टिव ऑफर

इस फेस्टिवल सीजन में होंडा अपनी कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। न्यू 2020 सिटी सेडान और जैज 2020 फेसलिफ्ट में भारी छूट दी जा रही है। कंपनी फेस्टिव ऑफर्स के तहत कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सटेंडेट वॉरंटी और होंडा केयर मेंटेनेंस जैसी सुविधा भी दे रही है। होंडा अमेज पर 47,000 रुपये और होंडा जैज पर 40,000 रुपये तक की छूट है। इसके अलावा होंडा डब्लूवी पर 40,000 रुपये, होंडा सिटी 5th जेनरेशन पर 30,000 रुपये की छूट है। सबसे ज्यादा छूट होंडा सिविक 1 लाख रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है।

ये हैं हुंडई के फेस्टिव ऑफर

ये हैं हुंडई के फेस्टिव ऑफर

हुंडई ग्राहकों को हुंडई सैंट्रो पर करीब 35,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा सेंट्रो सैंट्रो मैग्ना, स्पोर्ट्स और अस्टा पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। हुंडई ग्रैंड आई10 पर 60,000 और हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉन पर 25,000 रुपये की छूट ली जा सकती है। हुंडई एलीट i20 पर 75,000 रुपये की छूट मिल रही है।

ये हैं टोयोटा के फेस्टिव ऑफर

ये हैं टोयोटा के फेस्टिव ऑफर

टोयोटा ने टोयोटा ग्लैंजा पर 25,000 रुपये की छूट का ऐलान किया है। वहीं, टोयोटा अर्बन क्रूजर पर 20,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टोयोटा यारिस पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर के अलावा 20,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

ये हैं फोर्ड के फेस्टिव ऑफर

ये हैं फोर्ड के फेस्टिव ऑफर

फोर्ड फिगो, फोर्ड एस्पायर और फोर्ड फ्रीस्टाइल पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट का ऑफर किया जा रहा है। फोर्ड इकोस्पोर्ट पर ग्राहकों को 30,000 रुपये का डिस्काउंट और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

ये हैं टाटा मोटर्स के फेस्टिव ऑफर

ये हैं टाटा मोटर्स के फेस्टिव ऑफर

टाटा मोटर्स टाटा टियागो पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है। वहीं टाटा टिगोर पर पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा टाटा निक्सन डीजल पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। टाटा अपने टाटा टाटा हैरियर पर 25,000 रुपये का कैश और 40 हजार का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। 

ये हैं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के फेस्टिव ऑफर

ये हैं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के फेस्टिव ऑफर

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 300 पेट्रोल पर ग्राहकों को 30,000 रुपये, एक्सयूवी 300 डीजल पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं बोलेनो पर 20,500 का डिस्काउंट मिल रहा है। Marazzo M2 पर 41,00 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्कार्पियों पर 30,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, एक्सयूवी 500 पर 50,000 रुपये से 57,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। है। वहीं महिंद्रा अल्टुरस पर सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

जानिए कार लोन की ब्याज दर और प्रति लाख रुपये के लोन पर किस्त

जानिए कार लोन की ब्याज दर और प्रति लाख रुपये के लोन पर किस्त

-एचडीएफसी बैंक : 9.25 फीसदी

7 साल के लिए किस्त 1,622 रुपये

-आईसीआईसी बैंक : 9.30 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,624 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-एक्सिस बैंक : 9.25 फीसदी
8 साल के लिए किस्त 1,478 रुपये

-इंडसइंड बैंक : 10.65 फीसदी
5 साल के लिए किस्त 2,157 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-कोटक बैंक : 11.50 फीसदी
5 साल के लिए किस्त 2,199 रुपये

-पीएनबी : 8.75 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,596 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-यूनियन बैंक : 8.60 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,589 रुपये

-सेंट्रल बैंक : 9.00 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,609 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-आंध्रा बैंक : 9.40 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,629 रुपये

-आईडीबीआई बैंक : 9.30 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,624 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-फेडरल बैंक : 9.15 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,617 रुपये

-बैंक ऑफ इंडिया : 9.50 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,634 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-बैंक ऑफ महाराष्ट्रा : 9.25 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,622 रुपये

-कार्पोरेशन बैंक : 9.55 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,637 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-इंडियन बैंक : 9.65 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,642 रुपये

-बैंक ऑफ बड़ौदा : 8.90 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,604 रुपये

जानिए इन दो बैंकों के कार लोन की ब्याज दर और किस्त

-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : 9.10 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,614 रुपये

-एसबीआई : 8.00 फीसदी
7 साल के लिए किस्त 1,559 रुपये

Car Loan : जानिए 5 लाख रु के लोन की कितनी आएगी किस्तCar Loan : जानिए 5 लाख रु के लोन की कितनी आएगी किस्त

English summary

Know the November 2020 offers of car companies and the offering the cheapest car loans

All car companies ranging from Maruti, Mahindra and Tata Motors are offering huge discounts under Dhanteras and Diwali offers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X